अगर आप हाल ही में सोशल मीडिया पर रहे हैं, तो आपने शायद नया ट्रेंड देखा होगा: घिबली-स्टाइल पोर्ट्रेट. इस आर्ट स्टाइल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लेकिन हर कोई इतना दीवाना क्यों हो रहा है? और ChatGPT की नई सुविधा ने इसमें शामिल होना इतना आसान कैसे बना दिया है? इस वीडियो में घिबली की दुनिया को एक्सप्लोर करते हैं और जानते हैं कि यह हर जगह क्यों है!