Malayalam Cinema से कई मास्टरपीस फिल्में कुछ सालों में निकली हैं. Aavesham, Premalu, Manjummel Boys, The Goat Life जैसे नाम इस लिस्ट में जोड़े जा सकते हैं. मगर 2025 में फरवरी का महीना मलयालम सिनेमा के लिए बहुत नुकसानदायक रहा. फरवरी में मलयालम सिनेमा की कुल 11 फिल्में फ्लॉप हुईं. जिसकी वजह से मलयालम इंडस्ट्री को करीब 150 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो गया. इस साल अभी तक मलयालम सिनेमा की आई फिल्म Rekhachithram ही एक बड़ी हिट फिल्म रही. देखें वीडियो.