Stand-up comedian Zakir Khan का हाल ही में एक कॉमेडी शो आया. इसका नाम है- Aapka Apna Zakir. कॉमेडी शो का प्रीमियर 10 अगस्त, 2024 को हुआ था. तब से इसके एपिसोड हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे Sony Entertainment Television पर आने लगे. कई सेलिब्रिटी गेस्ट भी आए. लेकिन अब खबर आ रही है कि ज़ाकिर का शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है.
'Aapka Apna Zakir' शो की रेटिंग देख 'कुर्सियों से गिरे' मेकर्स, बड़ा फैसला ले लिया गया
Aapka Apna Zakir का प्रीमियर 10 अगस्त, 2024 को हुआ था. लेकिन अब खबर आ रही है कि ज़ाकिर का शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है.

सबसे पहले तो आपको बता देते हैं कि TV पर इसके छह एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं. लेकिन सोनी ऐप पर आठ एपिसोड आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये दो एपिसोड बैलेंस एपिसोड हैं. आखिरी एपिसोड 1 सितंबर को ऐप पर ऑन एयर किया गया है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक 'आपका अपना ज़ाकिर' शो कम TRP के कारण ऑफ एयर हो जाएगा. एक सोर्स ने टाइम्स नाउ को बताया,
"'आपका अपना ज़ाकिर' की दूसरे हफ्ते की TRP रेटिंग इतनी कम है कि मेकर्स लगभग अपनी कुर्सियों से गिर गए. इसलिए उन्होंने शो को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. और इसके बारे में ज़ाकिर को भी इनफॉर्म कर दिया गया है."
सोर्स ने आगे बताया कि दर्शक छह एपिसोड देख चुके हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि बैलेंस एपिसोड ऑन एयर होंगे या नहीं. आगे कहा,
"शो में सिर्फ सेलिब्रिटी आ रहे थे. जब भी कुछ क्रिएटिव करने की बात आती तो शो के पास कुछ नहीं है. इसलिए, रेटिंग कम है. इसलिए दर्शकों को शो पसंद नहीं आया है. ये पब्लिक है ये सब जानती है."
सोर्स ने आगे कहा,
"फैसला ले लिया गया है. जिसे वापस नहीं लिया जाएगा. कल से ही इस बारे में सुगबुगाहट थी. लेकिन अफवाहों की आज पुष्टि हो गई है. चैनल (सोनी) ने अपना मन बना लिया है. लेकिन प्रोडक्शन हाउस (OML) शायद एक बार वापस इसके बारे में सोचे. शो की स्क्रिप्ट इतनी खराब थी कि करण जौहर, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, जॉन अब्राहम, शारवरी जैसे सेलिब्रिटीज़ के एपिसोड पर भी TRP नहीं आई. ज़ाकिर खान को शायद लगा होगा कि प्रोडक्शन हाउस को एहसास नहीं हुआ कि वे क्या कर रहे थे."
यह रिपोर्ट एक सितंबर को छापी गई थी. लेकिन 3 सितंबर को OTTplay ने एक और रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया कि 'आपका अपना ज़ाकिर' में अगले गेस्ट सोनू सूद होंगे.
वीडियो: बैठकी: जाकिर खान ने सुनाई 'चाचा विधायक हैं हमारे 3' की कहानी