The Lallantop

शाहरुख-गौरी के रेस्टोरेंट में नकली पनीर? बवाल होने पर अब जवाब आया है

Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan के मुंबई वाले रेस्टोरेंट Torii पर नकली पनीर की डिश बेचने का आरोप. होटल की तरफ से ये सफाई दी गई.

post-main-image
गौरी खान के रेस्टोरेंट की तरफ से जवाब भी आया है.

Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan के मुंबई वाले रेस्टोरेंट Torii में नकली पनीर मिलने की खबरें हैं. एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने गौरी खान के होटल जाकर वहां के पनीर पर टेस्ट किया. इंफ्लूएंसर ने आरोप लगाया है कि वो पनीर नकली है. जब मामला बढ़ गया तो Torii की तरफ से इस पर आधिकारिक जवाब आया है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

दरअसल, एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, Sarthak Sachdeva. इंस्टाग्राम पर उनके पांच लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. यू-ट्यूब पर 2.04 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सार्थक ने 16 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल और गौरी खान के रेस्टोरेंट में जाते हैं. वहां पनीर से जुड़ी डिश ऑर्डर करते हैं. उस पनीर का टेस्ट करते हैं. विराट और शिल्पा शेट्टी के होटल में मिलने वाला पनीर तो सही निकलता है. मगर गौरी खान के रेस्टोरेंट का पनीर इस टेस्ट में फेल हो जाता है.

सार्थक हर रेस्टोरेंट में जाकर पनीर पर आयोडीन टेस्ट करते हैं. पनीर के टुकड़े को साफ करके वो आयोडीन की कुछ बूंदें उस पर डालते हैं. Torii वाले पनीर पर जब ये ड्रॉप डाला गया, तो वो पनीर काला पड़ गया. जिसके बाद स्क्रीन पर फेक पनीर लिखकर आता है. पहले आप ये वीडियो देखिए…

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. कुछ लोग सार्थक की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इतनी ईमानदारी से सबकुछ बताया, इसके लिए हिम्मत चाहिए. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये व्यूज़ बटोरने का एक तरीका है. कुछ लोगों का ये भी कहना है,

''बड़े बड़े रेस्टेरेंट में ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं...''

gauri khan
कमेंट

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद Torii की तरफ से जवाब आया है. सार्थक के वीडियो पर ही रेस्त्रां ने कमेंट किया है और बताया है कि जो डिश उन्होंने ऑर्डर की थी वो सोया-बेस्ड सामग्री से बनी थी. Torii की तरफ से किए गए कमेंट में लिखा है,

''आयोडीन टेस्ट स्टार्च की मात्रा को दिखाता है. इससे आप ये नहीं बता सकते कि पनीर मिलावटी है. इस डिश में सोया बेस्ड इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया गया है, तो इस पर आयोडीन टेस्ट का ऐसा रिज़ल्ट आना तय था. हम अपने रेस्टोरेंट Torii में मिलने वाले पनीर की शुद्धता के साथ खड़े हैं.''

gauri p
Torii की तरफ से दिया गया जवाब.

ख़ैर, Torii की बात करें तो ये रेस्त्रां मुंबई के पाली हिल इलाके में बना हुआ है. गौरी खान ने इस रेस्त्रां को 2024 में खोला था. 

वीडियो: शाहरुख खान के मन्नत को गौरी खान से डिजाइन कराने का ये किस्सा सुना क्यों वायरल हुए?