The Lallantop

"शाहरुख को 'लुंगी डांस' पसंद नहीं आया, मैंने बोला चाहिए तो ठीक है वरना अलग से रिलीज़ कर दूंगा" - हनी सिंह

एक पुराना वीडियो है जहां हनी सिंह बता रहे हैं कि शाहरुख को 'लुंगी डांस' बहुत पसंद आया था.

post-main-image
हनी सिंह कई मौकों पर कह चुके हैं कि शाहरुख ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है. फोटो - स्क्रीनशॉट

Yo Yo Honey Singh का नया गाना रिलीज़ हुआ है. उसे प्रोमोट करने के लिए हनी सिंह इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की. उनके लिए बनाए गाने ‘लुंगी डांस’ से जुड़ा किस्सा बताया. कैसे शाहरुख को वो गाना पसंद नहीं आया. मगर हनी सिंह अपने स्टैंड पर टिके रहे. कि ये गाना सुपरहिट होगा. हनी का सीन सिम्पल था. अगर शाहरुख ये गाना यूज़ नहीं करेंगे तो वो इसे अलग से रिलीज़ कर देंगे. 

में हनी सिंह ने बताया कि शाहरुख ने उनका गाना ‘अंग्रेज़ी बीट’ सुना था. उन्हें गाना बहुत पसंद आया. इस बारे में आगे कहा,

शाहरुख चाहते थे कि मैं ‘अंग्रेज़ी बीट’ जैसा गाना बनाऊं. मैंने कहा कि पहले आप मुझे अपनी फिल्म की वाइब बताइए. उन्होंने तीन घंटे तक अपनी फिल्म नैरेट की. मैंने कहा कि मैं आपके लिए गाना बनाऊंगा. और जब तक मेरे पास एक सुपरहिट गाना नहीं होगा तब तक नहीं लौटूंगा. मैंने ‘लुंगी डांस’ बनाया और उन्हें पसंद नहीं आया. मैंने उन्हें कहा, ‘चाहिए तो ठीक है, नहीं चाहिए तो मैं इसको सिंगल रिलीज़ कर दूंगा.’ ये गाना चलेगा.

हनी सिंह ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो लंबे समय से शाहरुख के साथ काम करने को मैनिफेस्ट कर रहे थे. साल 2012 में हनी सिंह Alfaaz के साथ टूर कर रहे थे. वहां उन्होंने अपने इवेंट का बहुत बड़ा पोस्टर था. ठीक उसके बगल में शाहरुख की फिल्म का पोस्टर था. जो उनके पोस्टर से छोटा था. हनी बताते हैं कि उस पॉइंट पर उन्होंने अलफ़ाज़ से कहा कि एक साल बाद ये आदमी (शाहरुख) हमें अपने घर बुलाएगा. साल 2013 में शाहरुख ने उन्हें अपने घर बुलाया भी. उसी मौके पर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए गाना ऑफर किया. 

‘लुंगी डांस’ को लेकर हनी सिंह ने बताया कि शाहरुख को वो गाना पसंद नहीं आया था. हालांकि इंटरनेट पर इसी बात का दूसरा वर्ज़न भी मिलता है. एक पुराना वीडियो है जहां शाहरुख, माधुरी दीक्षित और हनी सिंह नज़र आ रहे हैं. शाहरुख मीडिया वालों को बताते हैं कि हनी सिंह ने ‘लुंगी डांस’ के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया. पूरी तरह फ्री में वो गाना बनाया. हनी सिंह गाने की तैयारी पर जोड़ते हैं कि उन्हें साउथ इंडियन कल्चर को लेकर ज़्यादा आइडिया नहीं था. तमिल फिल्में देखना शुरू किया. तमिल भाषी लोग किस एक्सेंट में हिंदी बोलते हैं, उस एक्सेंट को पकड़ा. आगे कहते हैं कि ये सारी चीज़ें मिलाकर शाहरुख को सुनाया और उन्हें वो बहुत पसंद आया. गाने को लेकर शाहरुख का पहला रिस्पॉन्स क्या रहा और क्या नहीं, ये भले ही क्लियर न हो. मगर एक चीज़ पूरी तरह एस्टैब्लिश हो चुकी है. कि ‘लुंगी डांस’ ने अपना काम भली भांति कर दिया. जैसा चार्टबस्टर गाना ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को चाहिए था. वैसा ही गाना वो साबित हुआ.         
 
 

वीडियो: हनी सिंह ने 'बेशर्म रंग' विवाद पर बात करते हुए ए आर रहमान के गाने का ज़िक्र किया