Badshah और Yo Yo Honey Singh के बीच विवाद एक बार फिर से गहराता जा रहा है. टीका-टिप्पणियां चालू हो गई हैं. बीते दिनों एक इवेंट के दौरान बादशाह ने बिना नाम लिए हनी सिंह पर तीखा वार किया था. जिस पर अब हनी सिंह ने जवाब दिया है. हनी सिंह ने भी क्लिप में किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन साफ है कि वो बादशाह की ही बात कर रहे हैं.
बादशाह के 'पापा' वाले बयान पर यो यो हनी सिंह ने बिना कुछ कहे जवाब दे दिया
Badshah ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान Yo Yo Honey Singh के फैन्स को कहा था- "कुछ लिरिक्स लिखकर दे देता हूं. पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे." इस पर अब Yo Yo Honey Singh का जवाब आया है.
मुंबई में होली के एक इवेंट से हनी सिंह का क्लिप खूब तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो क्लिप में हनी सिंह कहते हैं-
"ऊंचाई नापके किसी का कद नहीं देखा जाता. जिंदगी की धूप रोज बदलती है. आज तेरी धूप, तो कल मेरी धूप भी होगी. मेरे को सब बोलते हैं कि जवाब दो, रिप्लाई करो. मैं क्यों रिप्लाई करूं. मुझे बोलने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. तुम लोग ही क्रेजी हो. हनी सिंह पागल है. उसके फैन्स और पागल हैं."
पिछले दिनों बादशाह अपने तीसरे एल्बम ‘एक था राजा’ के प्रमोशनल इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. तभी स्टेज के नीचे से कुछ लोगों ने Yo Yo Honey Singh के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद बादशाह उन लोगों की तरफ जाकर कहा,
"तुम भी आए हुए हो क्या? एक पेन और पेपर देना. गिफ्ट लाया हूं तुम्हारे लिए. कुछ लिरिक्स लिखकर दे देता हूं. पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे. यही काम रह गया है तुम्हारा. और तो पल्ले है नहीं कुछ."
बादशाह और हनी सिंह के संबंध पिछले कई सालों से खराब हैं. बीच-बीच में ये लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. ये दोनों तरफ से होता है. पहले ये लोग दोस्त हुआ करते थे. उन्होंने साथ में कई गाए गए हैं. इनमें 'खोल बोतल', 'बेगानी नार', 'दिल्ली के दीवाने' और 'गेट-अप जवानी' शामिल है. ये दोनों लोग ‘माफिया मुंडीर’ नाम के म्यूज़िक ग्रुप का हिस्सा थे. इन दोनों के अलावा उस ग्रुप में रफ्तार, इक्का और लिल गोलू भी थे.
बादशाह इन दिनों अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम ‘एक था राजा’ को लेकर चर्चा में हैं. उनके इस एल्बम को शाहरुख खान ने नैरेट किया है. इसमें बादशाह ने करण औजला, Kr$na, अरिजीत सिंह, MC स्टैन समेत 20 से ज़्यादा आर्टिस्ट के साथ कोलैबरेट किया है.
वीडियो: 'कलास्टार' की तारीफ में क्या बोले लोग? बादशाह फैंस भी हनी सिंह का किस्सा सुनाने लगा