The Lallantop

यश की 'टॉक्सिक' के लिए गैर-कानूनी तरीके से जंगल काटकर सेट बनाया जा रहा?

Yash की Toxic की शूटिंग के लिए मेकर्स गैर कानूनी तरीके से पेड़ काट रहे हैं. ताकि उस पर भव्य सेट बनाया जा सके.

post-main-image
यश की ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है.

Yash की Toxic साल 2025 की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. Geetu Mohandas के डायरेक्शन में बनने वाली 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मगर फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही ये विवाद में फंस गई है. रिपोर्ट्स हैं कि यश की 'टॉक्सिक' की शूटिंग के लिए मेकर्स गैर-कानूनी तरीके से पेड़ काट रहे हैं. ताकि उस पर भव्य सेट बनाया जा सके. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

पिंकविला ने न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से एक रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया कि कर्नाटक के फॉरेस्ट मिनिस्टर ईश्वर खांडरे ने मंगलवार 29 अक्टूबर को फॉरेस्ट ऑफिसर्स को ये निर्देश दिया कि उन लोगों को खिलाफ एक्शन लें, जो गैर कानूनी तरीके से जंगलों के पेड़ को काट रहे हैं. जहां 'टॉक्सिक' फिल्म का सेट लगाया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं ईश्वर खांडरे ने खुद जाकर उस जगह का निरिक्षण किया. जहां से ये पेड़ अवैध रूप से काटे जा रहे हैं और जहां 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू की जानी है.

रिपोर्ट्स हैं कि वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी इस मामले में नोट भेजा गया है. उन्हें बताया गया है कि बेंगलुरु के पीन्या प्लांटेशन 1 और प्लांटेशन 2 में जंगल की 599 एकड़ की ज़मीन को गैर-कानूनी तरीके से Hindustan Machine Tools (HMT) को ट्रांसफर किया गया था. ये मामला 1960 का है जब बिना किसी प्रॉपर पेपर वर्क के इस ज़मीन को HMT को सौंप दिया गया था.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में फॉरेस्ट मिनिस्टर ने कहा,

''HMT गैर कानूनी तरीके से जंगल की ज़मीनों को सरकारी और प्राइवेट ऑर्गनाइज़ेशन को बेच रहा है. कई सारी नॉन फॉरेस्ट्री एक्टीविटीज़ हो रही हैं. जंगलों में पेड़ के गिरने का पता हमें सैटेलाइट इमेज़ से मालूम हुआ है.''

उन्होंने बताया कि HMT जंगलों की इस ज़मीन को फिल्म शूटिंग वालों को रेंट पर दे रहे हैं. जहां सेट लगाने के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि गैर कानूनी तरीके से जंगल की ज़मीन से पेड़ गिराना दंडनीय अपराध अपराध है. उन्होंने पुराने और अभी के सेटेलाइट इमेज देखने के बाद कर्नाटक के रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर से डीटेल्स मांगे हैं. उन्होंने डाटा मांगा है कि कितने पेड़ों को अब तक काटा गया है और इसके लिए पूरी कानूनी तरीके से अनुमति ली गई है या नहीं.

ईश्वर खांडरे ने ये भी कहा है कि इसके पीछे जिसका भी हाथ हो उसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाए. साथ ही ये भी कहा है कि इस गैर कानूनी तरीके से गिराए गए पेड़ के पीछे जो भी ज़िम्मेदार होगा उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. ख़ैर, 300 करोड़ के बजट पर बनने वाली इस फिल्म को अगले साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया जाएगा. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: यश और प्रशांत नील KGF 3 में कुछ बड़ा और भयंकर करने वाले हैं.