Yash अपनी अगली फिल्म Toxic पर जोरों-शोरों से काम कर रहे हैं. बीच-बीच में फिल्म के सेट से अपडेट भी आते रहे. जैसे फिल्म को 1000 क्रू मेम्बर्स के साथ शूट किया जा रहा है. फिर खबर आई कि मेकर्स ने बेंगलुरू में 20 एकड़ की ज़मीन पर फिल्म का सेट बनाया है. फिल्म पर काम चल रहा है. इस बीच यश ने इसकी नई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. यश ने अपने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयर किया. बताया कि फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है. शुरुआत में 10 अप्रैल 2025 को फिल्म की रिलीज़ डेट बताया गया था. मगर फिल्म का शूट अभी चल ही रहा है. उसके चलते फिल्म अब अगले साल ही आएगी.
शाहरुख और रणबीर से यश का सीधा क्लैश! 'टॉक्सिक' की नई रिलीज़ डेट से पूरा मार्केट हिल जाएगा
Yash की फिल्म Toxic पहले अप्रैल 2025 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने नई डेट अनाउंस की है.

गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही ‘टॉक्सिक’ को कन्नड़ा और अंग्रेज़ी में एक साथ शूट किया जा रहा है. उसके बाद इसे हिन्दी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में भी डब किया जाएगा. मेकर्स इस फिल्म का स्केल बड़ा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ‘टॉक्सिक’ में काम कर रहे अक्षय ओबेरॉय ने बताया था कि यश ने ऐसा एक्शन किया है जैसा इंडियन सिनेमा में आज तक नहीं देखा गया. कुलजमा बात ये है कि ‘टॉक्सिक’ यश के लिए बहुत ऐम्बिशियस फिल्म है. इसलिए वो अपनी फिल्म को ईद 2026 पर लेकर आ रहे हैं. मेकर्स ने ईद के साथ-साथ गुड़ी पड़वा के त्योहार को भी टारगेट किया है. फिल्म को इन दोनों त्योहारों का फायदा मिलेगा. मगर कहानी सिर्फ इतनी नहीं है.
मार्च 2026 के उस हफ्ते में रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्मों में ‘टॉक्सिक’ इकलौता नाम नहीं है. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी उसी हफ्ते में सिनेमाघरों में उतरेगी. कास्ट में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट हैं. ये ‘एनिमल’ के बाद रणबीर की अगली फिल्म होगी. ‘लव एंड वॉर’ के मेकर्स पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि उनकी फिल्म 20 मार्च 2026 के दिन रिलीज़ होगी. फिल्म का अच्छा-खासा बज़ भी बना हुआ है. ऐसे में ‘टॉक्सिक’ को इससे तगड़ी टक्कर मिलेगी.
इनके अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ भी 20 मार्च को ही रिलीज़ हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख अपनी अगली फिल्म को ईद पर ही उतारना चाहते हैं. यहां पहली बार वो सुहाना खान के साथ किसी फिल्म के सिलसिले में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. बता दें कि ‘किंग’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ने को मिलता है कि अप्रैल या मई 2025 से फिल्म फ्लोर पर जा सकती है. ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. अभी आए अपडेट्स को देखते हुए बॉक्स ऑफिस पर ‘टॉक्सिक’, ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ का क्लैश होने वाला है. बाकी ये भी मुमकिन है कि इनमें से किसी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक जाए. मगर अभी किसी भी फिल्म के मेकर ने कुछ नहीं कहा है.
वीडियो: Yash की Toxic मूवी को लेकर मेकर्स ने बजट 40 प्रतिशत तक और बढ़ा दिया