The Lallantop

'रामायण' से यश इतना पैसा घर लेकर जाएंगे, जितना किसी एक्टर के हिस्से नहीं आने वाला

Nitesh Tiwari की Ramayan को लेकर हर तरह की खबरें आती रही हैं. पहले कहा जा रहा था कि Yash ने फिल्म छोड़ दी है. अब सामने आया है कि यश दो रोल्स के ज़रिए 'रामायण' से जुड़े हैं.

post-main-image
बताया जा रहा है कि पहले पार्ट में यश सिर्फ कैमियो करेंगे.

Nitesh Tiwari की Ramayan इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. यही वजह है कि फिल्म को लेकर हर तरह की खबरें चलती रहती हैं. कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. सेट से Arun Govil और Lara Dutta की फोटोज़ भी लीक हुई. वो ‘रामायण’ में दशरथ और कैकेयी बने हैं. हाल ही में खबर आई थी कि Yash ने फिल्म छोड़ दी है. वो रावण का रोल कर रहे थे. बताया गया कि यश फिल्म में एक्टिंग करने की जगह उसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. यश फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ रावण के रोल में भी नज़र आएंगे. 

नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज़ और यश की प्रोडक्शन कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर ‘रामायण’ को प्रोड्यूस करने वाले हैं. उन्होंने Variety को ये खबर कंफर्म भी कर दी. नमित ने ‘रामायण’ को लेकर बताया:      

शुरू से ही मेरी चुनौतियां दोतरफा रही हैं: इस कहानी की पवित्रता का सम्मान करना जिसका हम सभी इतना सम्मान करते हैं, साथ ही इसे दुनिया के सामने इस तरह से लाना कि यह अविश्वसनीय हो. कहानी को एक सम्मोहक अनुभव के रूप में इस तरह पेश करना कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शक इसे अपनाएं. यश में मैं हमारी संस्कृति की सर्वोत्तम चीज़ों को दुनिया के साथ साझा करने की समान आकांक्षा को पहचानता हूं. कर्नाटक से लेकर KGF Chapter 2 तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है. हमारी सबसे महान कहानी बताने के लिए मुझे यश से अच्छा पार्टनर नहीं मिल सकता था.

यश ने आगे कहा कि वो लंबे समय से इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्केल पर लेकर जाना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने और नमित ने कई सारे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की, और ‘रामायण’ का नाम आया. नमित उस पर पहले से काम कर रहे थे. फिर यश भी उसके साथ जुड़ गए. उन्होंने कहा कि वो ‘रामायण’ के साथ एक कनेक्शन महसूस करते हैं. बता दें कि नमित VFX कंपनी DNEG के ग्लोबल CEO हैं. इसी कंपनी ने ‘ड्यून’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों के VFX बनाने का काम किया था. बाकी ‘रामायण’ के अलावा यश अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया में खबरें आ रही थीं कि यश ‘रामायण’ के लिए 80 से 100 करोड़ के बीच की फीस लेने वाली है. अगर ऐसा होता है तो वो कास्ट में सबसे ज़्यादा पैसा घर लेकर जाएंगे. पहली एक्टिंग फीस और दूसरा प्रोड्यूसर के नाते होने वाला मुनाफा.    

‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा. पहले पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मेकर्स का प्लान है कि जुलाई तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाए. उसके बाद साल भर का समय VFX को दिया जाएगा. सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो दिवाली 2025 पर ‘रामायण’ का पहला पार्ट रिलीज़ हो जाएगा.     
 

वीडियो: तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म 'रामायण'! पता है रणबीर, साई और यश कितनी फीस ले रहे हैं?