KGF 2 के एंड क्रेडिट सीन्स में ऐसा हिंट दिया गया था, कि इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म भी आ सकती है. मगर KGF 2 की सफलता के बीच वो बात दबी हुई है. अब यश ने इस मामले पर क्लैरिटी दी है कि उनका आगे का क्या प्लान है. यानी वो इस KGF फ्रैंचाइज़ के भविष्य को कैसे देखते हैं. यश ने वेराइटी को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा–
KGF 3 पर पहली बार बोले यश- 'बहुत सारे धांसू सीन्स सोच रखे हैं'
KGF 2 के एंड क्रेडिट सीन्स में ऐसा हिंट दिया गया था, कि इस फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म भी आ सकती है. मगर KGF 2 की सफलता के बीच वो बात दबी हुई है. अब यश ने इस मामले पर क्लैरिटी दी है कि उनका आगे का क्या प्लान है.

”मैंने और प्रशांत ने ऑलरेडी कई सारे सीन्स सोच रखे हैं. चैप्टर 2 में हम बहुत सारी चीज़ें नहीं कर पाए. बहुत सारे धांसू सीन्स पड़े हैं, इसलिए हमें पता है कि संभावनाएं भरपूर हैं. मगर अभी ये सिर्फ एक आइडिया है. और हमने अभी के लिए उसे छोड़ा हुआ है.”
इसी इंटरव्यू में यश ने KGF से जुड़ने की कहानी बताई. होमबाले फिल्म्स ने 2014 में पुनीत राजकुमार को लेकर अपनी पहली फिल्म बनाई. ‘निन्डेल’ प्रोड्यूस करने बाद इस कंपनी ने यश को अप्रोच किया. तय हुआ कि एक से ज़्यादा प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे. होमबाले फिल्म्स और यश का कोलैबरेशन शुरू हुआ फिल्म ‘मास्टरपीस’ से. अब बारी थी अगली फिल्म की. यश ने उसी समय ‘उग्रम’ नाम की एक फिल्म देखी थी. यश काफी इंप्रेस्ड थे. ‘उग्रम’ को डायरेक्ट किया था डेब्यूटांट प्रशांत नील ने.

प्रशांत के पास एक आइडिया था. वो आइडिया उन्होंने यश और होमबाले फिल्म्स को सुनाया. ये किसी खदान में घटने वाली कहानी थी. कहानी की सेटिंग की वजह से यश को पहली बार रियलाइज़ हुआ कि ये बड़ी फिल्म बन सकती है. प्रशांत ने उस आइडिया को यश के विज़न के हिसाब से ढाला. इसके बाद यश ने अपने दूसरे काम खत्म किए और इस कहानी पर काम शुरू कर दिया. यश बताते हैं-
”KGF को एक फिल्म के तौर पर बनाया था. मगर प्रोडक्शन के बीच में प्रशांत ने इसे दो हिस्सों में तोड़ने का फैसला किया. क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा था कि कुछ सीन्स जल्दबाज़ी में समेटने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से उनका इमोशनल एंगल कमज़ोर पड़ रहा है. इमोशंस इंडियन ऑडियंस के लिए बहुत ज़रूरी है. चाहे वो कोई भी जॉनर हो. इसलिए हमने इसे फैलाना शुरू किया. इस डिपार्टमेंट पर काम करने के लिए प्रोडक्शन ने एक महीने का ब्रेक लिया. हमारे जो बेस्ट पोर्शन थे, वो सेकंड हाफ में थे. जो कि चैप्टर 2 में देखने को मिलता है. इसलिए हम लोग चैप्टर 1 के लिए चिंतित थे. क्योंकि अगर पहला पार्ट नहीं चला, तो हम चैप्टर 2 कभी बना ही नहीं पाएंगे. वो ऐसा खतरा था, जो हमें मोल लेना पड़ा.”

सिर्फ इंडिया में ही नहीं KGF 2 को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. एक ओवर द टॉप इंडियन फिल्म विदेशों में भी पसंद की जा रही है, यश को इसके पीछे की क्या वजह लगती है. यश ने कहा कि हर फिल्म इंडस्ट्री इंडिया में अपना मार्केट सेट करना चाहती है. हमारी फिल्में भी वहां चल रही हैं. यश कहते हैं कि इंडियन सिनेमा इंटरनेशनल लेवल पर जा रहा है और दुनिया इंडिया के मार्केट को देख रही है. ये दो तरफा कोलैबरेशन हो सकता है. यश इसमें जोड़ते हैं-
”मुझे पता है कि उनके पास ढेर सारी टेक्नोलॉजी है, बजट है. मगर हर बार ये सिर्फ टेक्नोलॉजी की बात नहीं होती. कॉन्टेंट मायने रखता है. वो लोग भी कुछ अलग देखना चाहते हैं. वो दूसरे कल्चर को जानना चाहते हैं. वो हमारे हीरोज़ को देखना चाहते हैं.”
जहां तक KGF 2 की कमाई की बात है, तो ये फिल्म दुनियाभर से 930 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी है. वहीं देशभर से इस फिल्म ने 329.40 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. KGF 2 में यश के साथ संजय दत्त, श्रीनिधी शेट्टी और रवीना टंडन भी नज़र आई थीं.
वीडियो देखें: KGF 2 से पहले यश को इन्हीं फिल्मों ने कन्नड़ा इंडस्ट्री का रॉकिंग स्टार बनाया था