The Lallantop

KGF 3 में काम क्यों नहीं करना चाहते सुपरस्टार यश?

KGF 3 के मेकर्स ने कहा कि अगले कुछ साल तक तो इस फ्रैंचाइज़ तीसरी किस्त नहीं बनने वाली.

post-main-image
KGF 2 के एक सीन में यश.

KGF 2 के बाद से फिल्म के तीसरी किस्त की चर्चा शुरू हो चुकी है. Yash ने कहा कि उन लोगों के पास बहुत सारे आइडियाज़ हैं, जिन पर वो आराम से KGF 3 बना सकते हैं. मगर अब खबर ये आ रही है कि यश शायद KGF 3 में काम न करें. कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि वो नहीं चाहते कि उन्हें KGF फेम एक्टर की तरह ब्रांड कर दिया जाए. वो अलग-अलग तरह का काम करना चाहते हैं.

ETimes में छपी एक खबर के मुताबिक KGF 3 में यश फुल फ्लेज़्ड रॉकी भाई के कैरेक्टर में नहीं दिखलाई पड़ेंगे. सूत्रों के हवाले से छपी इस खबर में बताया गया कि शॉन कॉनरी और डेनियल क्रेग को 'जेम्स बॉन्ड' की वजह से जाना गया. यश नहीं चाहते कि उन्हें सिर्फ KGF की वजह से जाना जाए. उन्होंने KGF सीरीज़ की दो फिल्मों के लिए अपने जीवन के पांच बेशकीमती साल खर्च किए. इसलिए वो KGF फ्रैंचाइज़ से ब्रेक लेंना चाहते हैं. यश KGF 3 में काम नहीं करेंगे. मगर वो अपने करियर में आगे भी उसी तरह के रोल्स करेंगे, जिसमें जनता उन्हें पसंद करती है.

KGF 2 के बाद यश का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, ये अभी अनाउंस नहीं किया गया है. मगर बताया जा रहा है कि वो जो भी करेंगे, वो मेनस्ट्रीम प्रोजेक्ट होगा. जहां तक KGF 3 की बात है, तो प्रोडक्शन कंपनी होमबाले फिल्म्स के विजय किरगंदुर ने कहा था कि उसमें टाइम लगेगा. क्योंकि अभी डायरेक्टर प्रशांत नील अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं. उन्होंने 'सलार' का काम पूरा कर लिया है. अब वो NTR31 पर काम शुरू करेंगे. इसके बाद वो दो हीरो वाली फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए आमिर खान को कास्ट करने की भी बात चल रही है. हालांकि फाइनल अभी कुछ नहीं है.

इसके अलावा प्रशांत नील, दिल राजू के प्रोडक्शन के लिए भी एक फिल्म करने वाले हैं. ये एक बायोपिक बताई जा रही है, जिसमें हेवी VFX का इस्तेमाल होगा. विजय किरगंदुर का कहना है कि अगर KGF 3 बनती भी है, तो उस पर 2025 से पहले काम शुरू नहीं हो पाएगा.

विजय किरगंदुर की होमबाले फिल्म्स ने अनाउंस किया था कि वो 3 हज़ार करोड़ रुपए इनवेस्ट करने जा रहे हैं. ये पैसा अगले पांच सालों में बनने वाली फिल्मों पर खर्च किए जाएगा. इसमें हिंदी फिल्में भी शामिल रहेंगी. 

वीडियो: आमिर खान KGF वाले प्रशांत नील की इस पैन इंडिया फिल्म में काम करने वाले हैं