The Lallantop

नाग-नागिन की वो झिलाऊ फिल्में, जो आपको किडनी में हार्ट अटैक दे जाएंगी

नाग है, नागिन है, तांत्रिक है, बीन है, मणि है, सरदर्द है, माइग्रेन है, कैंसर है, उफ्फ्फ...

post-main-image
एक प्रेमी जोड़ा है. जंगल में थिरक रहा है. बदन से चिपके हुए चुस्त कपड़े पहने हुए. वो भी ऐसे, जैसे प्रागैतिहासिक कालखंड के हो. सर पर मुकुट है. दोनों के. मुकुट का शेप किसी फन फैलाए नाग की तरह है. पैर नंगे हैं. दोनों ही अजीब-अजीब भाव-भंगिमाएं दिखाते हुए नाचे जा रहे हैं. नहीं, ये किसी फैंसी ड्रेस कम्पटीशन या थीम बेस्ड डांस पार्टी का वर्णन नहीं है. ये हमारे हिंदी सिनेमा का नाग-नागिन वाला जोड़ा है, जो मिलन का मौसम सेलिब्रेट कर रहा है. आगे की कहानी स्वादानुसार अलग हो सकती है, लेकिन इस दृश्य के बिना हिंदी सिनेमा में नाग-नागिन पर बनी फिल्म की कल्पना करना असंभव है. मेरी समझ में तो ये आज तक नहीं आया कि इच्छाधारी नाग-नागिन जब अपनी मर्ज़ी से कोई भी रूप ले सकते हैं, तो ये महाभारत के समय का ड्रेस क्यों चुनते हैं कम्बख्त? सांप के नाप की जींस-टी शर्ट नहीं बिकती बाज़ार में?
बहरहाल, कपड़ों के अलावा भी नाग-नागिन के कुछेक ऐसे फिक्स कारनामे हैं, जिनको शामिल किए बिना उन पर फिल्म बन ही नहीं सकती. जैसे नाचते वक़्त फन के आकार में हथेलियां फैलाकर डसने का अभिनय करना. मुझे अक्सर इसे देख के क्रिकेट में कैच पकड़ने की ‘रिवर्स कप टेक्निक’ याद आती है, जिसमें आज तक किसी भारतीय खिलाड़ी को महारत नहीं हासिल हुई. (याद कीजिए आईपीएल का वो मैच जिसमें विराट कोहली ने एक अहम मौके पर रिवर्स कप तकनीक से डेविड मिलर का कैच लेने की होशियारी दिखाई थी और गेंद उनके चौखटे से आ टकराई थी. कैच और मैच दोनों छूट गए थे हाथ से. बहरहाल ये विषयांतर हो रहा है. सो लेट्स गेट बैक टू अवर नाग-नागिन.)
हां तो बॉलीवुड ने जब-जब भी हमारी मुलाक़ात रेप्टाइल प्रजाति के इस महत्वपूर्ण जीव से कराई है, जी भर के स्टीरियो टाइपिंग की है. एक तो इन इच्छाधारी नाग-नागिन का बीन से भयंकर बैर रहा करता था. तांत्रिक लोग एक ही घिसी-पिटी धुन पर बीन बजाते हुए नाग-नागिन को लिटरली तिगनी का नाच नचा दिया करते थे. इधर बीन बजी नहीं कि उधर आहे-कराहे शुरू. बेहोश होने की कगार पर पहुंच जाते थे नाग महाशय (या नागिन, जो भी उपलब्ध हो). जैसे बीन में से क्लोरोफॉर्म छिड़का जा रहा हो. ऐसे कठिन अवसर पर भी डांस निकल जाया करता था कमबख्तों का. एक मसला नागमणि का भी हुआ करता था. हमारा मेन विलेन उसे हासिल करने के लिए नाग-नागिन को कुत्ते की तरह (No Pun Intended) सूंघता फिरता था सारी फिल्म में. तमाम ज़रूरी फैक्ट्स की एक लिस्ट बना कर अपने झोले में रखता होगा शायद. जैसे पूनम की रात को मिलन से जस्ट पहले नागों का जोड़ा मणि साइड में रख कर उसके उजाले में डांस करता है वगैरह-वगैरह. बड़े जतन से और छल-कपट की तमाम बचकानी हरकतों के बाद जब मणि के दर्शन (उसे और दर्शक दोनों को) होते थे, तो सामने आता था कि ‘अनमोल’ नागमणि मेले में मिलने वाले उस नकली हीरे जैसा है, जो पांच रुपए में भी महंगा है. दुर फिट्टे मुंह! snake-cobra-55c1d6bfd5468_exlst भारत का पहला स्कैनर रीना रॉय की आंखें थी, इस बारे में तो संदेह की गुंजाइश ही नहीं होनी चाहिए. फिल्म ‘नागिन’ में उसने अपने नाग के हत्यारों को अपनी आंखों में क़ैद कर लिया था. और फिर चुन-चुन के बदला लिया. इतनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी उस ज़माने में भी थी यही साबित करने के लिए काफी है कि हम विश्वगुरु रहे हैं. ये तो उन कम्बख्त फिरंगियों ने हमारा सारा ज्ञान चुरा लिया. बहरहाल फिर से विषयांतर हो रहा है. (और इस बार ख़तरनाक टेरिटरी में कदम पड़ गया था.) afspa (3) सांपों का डसना तो चलो नेचुरल क्रिया मानी जा सकती है, लेकिन ‘ज़हर-रिवर्सल’ की जो चमत्कारी प्रक्रिया हमनें ईजाद की, वो किसी माई के लाल के बस की बात नहीं. सांप के काटने के बाद मर चुके आदमी को फिर ज़िंदा करने की इस तकनीक को नोबेल कैसे नहीं मिला आज तक ये यक्ष प्रश्न है. (वही भारत-विरोधी साजिश और क्या!). जहां नाग ने काटा है उसी घाव से अपना ज़हर वापस चूसने पर नाग को मजबूर कर देता था तांत्रिक. इस रिफंड को रिसीव करते ही नाग का मर जाना लाज़मी होता था. वैसे इसका क्या मतलब हुआ? नाग अपने ही ज़हर से मर गया? आज तक ऐसा सहृदय डायरेक्टर हुआ नहीं जो इस पहेली का उत्तर दे दे. अपनी आंखों से देख लीजिए: https://www.youtube.com/watch?v=b4irqS_9xE4 आइए कुछेक ऐसी फिल्मों पर नज़र डालते हैं, जिसने नाग-नागिन की दुनिया को कॉमेडी की सीमाओं में प्रवेश करवा दिया.

# नाचे नागिन गली-गली

‘दामिनी’ फेम मीनाक्षी शेषाद्री न जाने किस घड़ी में इस फिल्म के लिए हां कर बैठी होगी. महाभारत सीरियल में कृष्ण बने नितीश भारद्वाज इसमें उनके नायक हैं. (हाय अल्लाह!). वो भी डबल रोल में. (डबल हाय अल्लाह!). कहानी न बता कर आप लोगन पर एहसान कर रहे हैं. फिल्म कैसी रही होगी इसका अंदाज़ा इस एक सीन से ही लगा लीजिए. https://youtu.be/SsYHR90Qldc?t=6633

# शेषनाग

कुछ पाप ऐसे होते हैं जिनकी सज़ा इसी जनम में भुगतनी पड़ती है. ये फिल्म रेखा के ऐसे ही पापों का फल माना जाए. जितेंद्र बने थे उनके प्रियतम नाग. और खलनायक की भूमिका में ओवर एक्टिंग की थी डैनी ने. उनका ‘शमशान घाट के मुर्दों’ वाला डायलॉग बार-बार सुनने के बाद ही हमें समझ आया कि ये फिल्म उन्हीं के लिए बनाई गई थी. शमशान घाट के मुर्दों के लिए. बहरहाल, रेखा के फैन ये क्लिप ना ही देखें तो बेहतर. 'उमराव जान' से यहां तक का सफ़र आपको रुला देगा. https://www.youtube.com/watch?v=s6nWVEbbQRU

# तुम मेरे हो

यकीन कर लो कि इस फिल्म में आमिर ख़ान थे. वही 'दंगल', 'तारे ज़मीन पर', 'रंग दे बसंती' वाले आमिर ख़ान. इसका मतलब जानते हैं? यही कि हर तितली अपने शुरुआती दिनों में कीड़ा हुआ करती है. (मिसाल नहीं जमी? कोई बात नहीं, फिल्म भी ऐसी ही थी. न जमने वाली). अब इस फिल्म की क्या ही तारीफ़ करें! हम आपको इस फिल्म का कोई सीन दिखाने की जगह कन्नन और विस्वा का ये रिव्यू दिखाते हैं. बस हंसते-हंसते मर ना जाना. https://www.youtube.com/watch?v=0n7OWo4Sr6U

# नाग-नागिन

एह टू ब्रुट्स! मंदाकिनी को इस फिल्म में देखने के बाद निराशा की भावना से तड़पते उनके फैंस ने यही बोला होगा. राजीव कपूर और मंदाकिनी की जोड़ी ने 'राम तेरी गंगा मैली' में काम किया था साथ. उसी सफलता को भुनाने के चक्कर में उन्होंने ये फिल्म कर ली और अपने समूचे करियर को ही मैला कर लिया. ये सीन देखिए और जानिए कि नागिन को सुरूर में लाने के लिए बीन का सदेह उपस्थित होना ज़रूरी नहीं है. टेपरिकॉर्डर से भी काम चल सकता है. https://www.youtube.com/watch?v=VMict4qZssQ

# जानी दुश्मन -  एक अनोखी कहानी

अहा! आला रे आला, अरमान कोहली आला! ये फिल्म नागों द्वारा हाईटेक दुनिया में दी गई दस्तक थी. और दस्तक भी ऐसी कि दरवाज़ा ही टूट गया. लगता है डायरेक्टर का मन था सुपरहीरो वाली फिल्म बनाने का. प्रोड्यूसर नाग-नागिन वाली फिल्म बनाना चाहता था. ईश्वर ने दोनों की सुन ली. और परदे पर नाज़िल हुआ ये शाहकार. हॉलीवुड की फिल्म 'मैट्रिक्स' से तमाम सीन कॉस्ट्यूम सहित चुराए गए. एक नागिन ली गई. उसके साथ बदफैली करवाई गई. और फिर उसका 400 साल पहले का 'नाग-प्रेमी' वर्तमान में बुलवाया गया जो सिवाय नाग के सब कुछ लगता था. फिर आगे जो हुआ वो नाकाबिलेबर्दाश्त था. झलक देख लीजिए. https://www.youtube.com/watch?v=vhDFn2sOR7E और कौन भूल सकता है वो सीन जब अरमान कोहली भागते-भागते मोटर साइकल में बदल जाते हैं.
अभी तो हम आपको उड़ने वाले भारतीय सांपों के बारे में नही बता रहे हैं. बाकी पता तो आपको सब रहता है. बहरहाल सांप-प्रेमी बॉलीवुड ने जितना भी डसा हो दर्शकों को, उसे महज़ इस एक करिश्मे के लिए माफ़ किया जा सकता है. इस गाने को कोई डेढ़ लाख बार देख चुका होगा इन पंक्तियों का लेखक. (माना कि अतिशयोक्ति है लेकिन भावनाओं को समझो यार!) https://www.youtube.com/watch?v=txOeZmLBUDg
ये भी पढ़ें:

नाग और नागिन के बारे में टॉप-8 चोंचले

तमाम शक्ति और ज्ञान के बावजूद क्यों इंसान का पीछा करते हैं ब्रह्मराक्षस?

ये हैं उस दस्तावेज की बातें, जो केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाती हैं 16 बातें उस पीरियड हिंदी फिल्म के बारे में जो ‘बाहुबली’ को टक्कर देगी सरकार 3 फ़िल्म रिव्यू