The Lallantop

सनी देओल की 'जाट' ने सिकंदर को पछाड़ा!

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'जाट' पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती हैं.

post-main-image
8 अप्रैल से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Sunny Deol की Jaat ने Sikandar को पछाड़ा, Kesari 2 से Akshay Kumar का नया पोस्टर आया, लंदन में बनेगा DDLJ का स्टैच्यू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सनी देओल की 'जाट' ने सिकंदर को पछाड़ा!

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 8 अप्रैल को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. कोई मोई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 'जाट' की पहले दिन के लिए 50 हज़ार टिकेट्स बिक चुकी हैं. जो 'सिकंदर' की तुलना में 9 परसेंट ज्यादा हैं. फिल्म की सबसे ज्यादा टिकेट्स मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बिकी हैं. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.

# 'केसरी 2' से अक्षय कुमार का नया पोस्टर आया

'केसरी: चैप्टर 2' में अक्षय कुमार जाने-माने वकील सी शंकरन नायर के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म से उनका एक नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. जिसमें वो एक कथकली डांसर की कॉस्टयूम में नज़र आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "ये एक कॉस्टयूम नहीं है. ये मेरे देश की परंपरा, संघर्ष और सच्चाई का प्रतीक है. सी. शंकरन नायर ने किसी हथियार से लड़ाई नहीं की. उन्होंने कानून और अपने जज़्बे से ब्रिटिश राज का सामना किया. इस 18 अप्रैल, हम आपको वो कोर्ट केस दिखाएंगे, जो किताबों में कभी नहीं पढ़ाया गया."

# ज्योतिबा फुले की बायोपिक में सेंसर बोर्ड की कांट-छांट

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' से सेंसर बोर्ड ने कई सीन्स हटवा दिए हैं. अधिकतर कट ऐसे सीन और डायलॉग्स में लगाए हैं, जो कास्ट बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन की बात करते हैं. फिल्म से 'शूद्र' और 'महार' जैसे शब्दों को हटवा दिया गया है. ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# पहले दिन कितना कमाएगी सनी देओल की 'जाट'?

सनी देओल की 'जाट' का जिस हिसाब से बज़ बना था, उस हिसाब से इसकी एडवांस टिकटें नहीं बिक रहीं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जाट' की अभी तक सिर्फ 50 हज़ार टिकटें बिकी हैं. जिससे इसने करीब-करीब एक करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हिंदी पट्टी और टीयर 2 शहरों में सनी देओल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. तो सिंगल थिएटर्स में टिकट खिड़की से 'जाट' अच्छी कमाई कर सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'जाट' पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती हैं.

# लंदन में लगेगा शाहरुख-काजोल का स्टैच्यू

लंदन के लेस्टर स्क्वायर में शाहरुख और काजोल का एक स्टैच्यू लगने वाला है. ये वही जगह है जहां राज और सिमरन पहली बार एक-दूसरे से मिलते हैं. इसमें दोनों एक्टर्स DDLJ वाले आइकॉनिक पोज़ में नज़र आएंगे. हार्ट ऑफ़ लंदन बिज़नेस एलायंस ने इस बात की घोषणा की है.

# विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा' की नई रिलीज़ डेट आई

विष्णु मंचू की फिल्म 'कन्नप्पा' पहले 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब ये 27 जून को थिएटर्स में आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, और काजल अग्रवाल अहम रोल्स में नज़र आएंगे. फिल्म को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल की 'जाट' एडवांस बुकिंग में सलमान खान की 'सिकंदर' से आगे निकल पाएगी?