Sunny Deol की Jaat बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, Akshay Kumar ने Kesari 3 से जुड़ा अपडेट दिया, Allu Arjun-Atlee वाली फिल्म में Priyanka Chopra. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
बॉक्स ऑफिस पर जो सलमान की 'सिकंदर' ना कर सकी, सनी की 'जाट' कर पाएगी?
सनी देओल को साउथ-स्टाइल में एक्शन करते हुए देखना भी लोगों को पसंद आने की संभावना है.

सलमान खान की 'सिकंदर' से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें थीं. मगर फिल्म कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं कर पाई है. इसने दुनियाभर से अब तक 169.78 करोड़ रुपये की कमाई की है. जो सलमान खान की फिल्म के लिहाज़ से बेहद कम है. अब सनी देओल की 'जाट' भी रिलीज़ होने वाली है. जिससे 'सिकंदर' को और नुकसान हो सकता है. 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. नॉर्थ इंडिया में इस दिन महावीर जयंती की छुट्टी भी होगी. इसके बाद 13 अप्रैल को वैसाखी और 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती की छुट्टियां भी पड़ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, तो सनी देओल को साउथ-स्टाइल में एक्शन करते हुए देखना भी लोगों को पसंद आने की संभावना है. इसके अलावा 'सिकंदर' का फेलियर भी 'जाट' के पक्ष में काम कर सकता है. क्योंकि लोग लंबे समय से अच्छी एंटरटेनिंग फिल्म देखना चाह रहे हैं.
# अक्षय कुमार ने 'केसरी 3' से जुड़ा अपडेट दियाअक्षय कुमार की 'केसरी 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. कल यानी 3 अप्रैल को इसका ट्रेलर आया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने फिल्म के अगले पार्ट से जुड़ा अपडेट भी दिया. उन्होंने कहा, "हमें अब केसरी 3 की तैयारी करनी है. हम आज सुबह ही इस बारे में बात कर रहे थे. हम इसे हरि सिंह नलवा की कहानी पर बनाने की सोच रहे हैं. पंजाब का रूप दिखाएंगे सबको."
बीते दिनों खबरें थीं कि सनी देओल की 'जाट' में नंदमूरी बालाकृष्णा को कैमियो रोल ऑफर हुआ था. अब कोई मोई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया है. हालांकि इसके पीछे की वजह नहीं बताई है. लेकिन ये उनका स्ट्रैटेजिक मूव हो सकता है. फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.
# अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई करण की फिल्मकार्तिक आर्यन और करण जौहर एक कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. ये एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म होगी. अब बॉलीवुड हंगामा की खबर में बताया गया है कि ये फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. रिपोर्ट में बताया,"उनके साथ इस फ़िल्म को लेकर कई बार बात हुई, लेकिन बात नहीं बनी. वो सांप और इंसान की लड़ाई के कॉन्सेप्ट से कन्विंस्ड नहीं थे."
# अल्लू अर्जुन-एटली वाली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा?अल्लू अर्जुन और एटली अगले फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. इसे टेंटेटिवली A6 बुलाया जा रहा है. अब तेलुगु सिनेमा नाम के पोर्टल की खबर के मुताबिक, एटली इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा से भी बात कर रहे हैं. ये बातचीत अभी शुरुआती दौर में है.
# थिएटर्स में री- रिलीज़ होगी शाहरुख खान की 'डर'
शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल की फिल्म 'डर' थिएटर्स में री-रिलीज़ होने वाली है. ये 4 अप्रैल यानी आज से सिनेमाघरों में लगेगी. YRF ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. ये एक सायकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है, जो 1993 में रिलीज़ हुई थी.
वीडियो: "जनता की इतनी उम्मीदों से डर..." सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' और 'लाहौर 1947' पर बात की