Salman Khan की Sikandar के रिलीज़ की तैयारियां हो चुकी हैं. फिल्म जल्द ही सेंसर बोर्ड को भेज दी जाएगी. मेकर्स ने सारे कंफ्यूज़न को दूर करते हुए अनाउंस कर दिया कि फिल्म 30 मार्च, रविवार को ही रिलीज़ होगी. वैसे साधरण तौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज़ होती हैं. मगर सलमान संडे को अपनी फिल्म रिलीज़ करने वाला एक्सपेरिमेंट पहले भी कर चुके हैं. उनकी फिल्म Tiger 3 भी संडे को ही रिलीज़ हुई थी. अब 'सिकंदर' की रिलीज़ डेट अनाउंस होने के बाद इसकी कमाई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
सलमान की 'टाइगर 3' से बड़ी ओपनिंग लेगी 'सिकंदर'?
Salman Khan की Sikandar से पहले उनकी Tiger 3 संडे को रिलीज़ हुई थी. जिसने ज़बरदस्त कमाई की थी.
.webp?width=360)
सलमान खान की 'टाइगर 3' भी 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ हुई थी. इस दिन भी रविवार था. ये दिवाली वाला दिन था. पहले दिन 'टाइगर 3' ने तगड़ी ओपनिंग ली. 44.5 करोड़ रुपये कमाए. दिवाली के बाद पहले मंडे को इसकी कमाई बढ़ी. अब ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'सिकंदर' भी पहले दिन 'टाइगर 3' से बड़ी ओपनिंग लेगी.
सलमान की 'टाइगर 3' दिवाली पर रिलीज़ होने वाली उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी. अब जिस हिसाब से 'सिकंदर' का बज़ बन रहा है, कहा जा रहा है कि 'सिकंदर', 'टाइगर 3' से भी बड़ी ओपनिंग ले सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' पहले दिन इंडिया में करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
हालांकि 'सिकंदर' के टीज़र और इसके रिलीज़ हुए गाने को लोगों ने कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिया. ना ही रश्मिका और सलमान की जोड़ी को ही बहुत ज़्यादा अटेंशन मिला. हालांकि अभी तक 'सिकंदर' का ट्रेलर नहीं आया है. इसलिए फिल्म को लेकर पहले से कोई ओपीनियन नहीं बनाना चाहिए. ट्रेलर आने के साथ ही 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग भी खुलने की उम्मीद है. जिसे देखकर इसकी कमाई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
सलमान खान की पिछली फुल फ्लेज्ड फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को देखें तो-
टाइगर 3 - 44.50 करोड़ रुपये
किसी का भाई किसी की जान - 15.8 करोड़ रुपये
दबंग 3 - 24.50 करोड़ रुपये
भारत - 42.30 करोड़ रुपये
रेस 3 - 28.5 करोड़ रुपये
सलमान की पिछली कुछ फिल्में उकनी लेगेसी को मेंटेन नहीं कर पाईं. इसलिए ये ज़रूरी है कि 'सिकंदर' ना सिर्फ अच्छी कमाई करे बल्कि लोगों को पसंद भी आए. ख़ैर, अब देखना होगा फिल्म को जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
वीडियो: सलमान खान, रश्मिका मंदाना ने कौन-से सीक्वेंस से सिकंदर का शूट पूरा किया