The Lallantop

अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में राम चरण होंगे!

Akshay Kumar और Priyadarshan की Bhooth Bangla के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें Ram Charan दिख रहे हैं.

post-main-image
'भूत बंगला' का एक बहुत ज़रूरी हिस्सा जयपुर में शूट किया गया है. जहां के सेट से राम चरण की तस्वीर सामने आई है.

Akshay Kumar और Priyadarshan सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम है Bhooth Bangla. जिसकी शूटिंग चल रही है. हाल ही में फिल्म का जयपुर शेड्यूल खत्म हुआ है. जहां फिल्म का बहुत ज़रूरी हिस्सा शूट किया गया है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो तैर रही है. जिसमें साउथ स्टार Ram Charan दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर 'भूत बंगला' के सेट की ही है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में राम चरण भी दिखाई दे सकते हैं.

इस वायरल फोटो को अक्षय कुमार के कई फैन पेज ने शेयर किया है. जिसमें राम चरण डायरेक्टर प्रियदर्शन से बातें करते नज़र आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रियदर्शन उन्हें किसी सीन के बारे में बता रहे हैं. हालांकि ये भी संभव है कि राम चरण सिर्फ प्रियदर्शन से मिलने सेट पर पहुंचे हों. वैसे मेकर्स की तरफ से 'भूत बंगला' में  राम चरण की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन अगर राम चरण फिल्म में दिखे तो अक्षय और उनका कॉम्बिनेशन गज़ब का होगा.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राम चरण, 'भूत बंगला' में कैमियो कर सकते हैं. वैसे आज के समय में कैमियो का फैशन सा चल गया है. साउथ की फिल्मों में बॉलीवुड स्टार्स का कैमियो. बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ स्टार का कैमियो कॉमन है. अभी अक्षय कुमार ने Vishnu Manchu की फिल्म Kannappa में कैमियो किया था. संभव है कि राम चरण भी 'भूत बंगला' में एक ज़रूरी कैमियो करें. अगर राम चरण ने इस फिल्म में काम किया तो ये कॉमेडी-हॉरर जॉनर की उनकी पहली फिल्म होगी.

'भूत बंगला' की कहानी की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा ने बीते दिनों एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें प्रियदर्शन ने फिल्म की कहानी के बारे में बात की थी. कहा था,

''मैं आपको पूरी कहानी तो नहीं बता सकता मगर ये ज़रूर बताऊंगा कि ये हॉरर कॉमेडी स्पेस में एक नया फेज़ होगा. 'भूत बंगला' पौराणिक कथाओं और काले जादू पर बेस्ड होगी. हमारे वेदों और महाभारत से प्रेरित होगी. काला जादू फिल्म का प्राइम सब्जेक्ट है. ये एक मज़ेदार फिल्म होगी. मेरी ऑडियंस 42 सालों से मेरे काम को पसंद करते आए हैं. ये फिल्म देखकर भी वो निराश नहीं होंगे.''

ख़ैर, 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार के साथ तबु, परेश रावल, राजपाल यादव, वामिका गब्बी और जीशू सेनगुप्ता जैसे कलाकार दिखेंगे. ये फिल्म 02 अप्रैल 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी. अक्षय स्क्रिप्ट को लेकर बहुत श्योर हैं. उनका मानना है कि फिल्म उनके और प्रियदर्शन के कोलैबरेशन के साथ न्याय करेंगी.

वीडियो: Akshay Kumar की मूवी 'भूत बंगला' का 'भूल-भुलैया' से क्या कनेक्शन है?