टीवी के पॉपुलर शो CID का दूसरा सीज़न अब Netflix पर प्रीमियर होने लगा है. छह साल बाद पूरे धूम-धाम से इसे फिर से शुरू किया गया. खबर है कि शो में ACP Pradyuman का रोल निभाने वाले एक्टर Shivaji Satam CID को अलविदा कहने वाले हैं. अगले एपिसोड में उनका निधन दिखाया जाएगा. जिसके बाद वो शो को छोड़ देंगे.
CID के अगले एपिसोड में ACP प्रद्युमन की मौत हो जाएगी?
CID में ACP Pradyuman का रोल निभाने वाले Shivaji Satam शो छोड़ने वाले हैं?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक CID के अगले एपिसोड में एक बम ब्लास्ट का सीन दिखाया जाएगा. जिसमें CID की पूरी टीम फंस जाएगी. सभी ऑफिसर्स इससे बच जाएंगे मगर ACP प्रद्युमन की मौत हो जाएगी. खबर है कि इस एपिसोड में Tigmanshu Dhulia भी दिखेंगे. जो इस बम अटैक प्लानिंग के मास्टरमाइंड होंगे. उनका किरदार ही CID की टीम पर बम से अटैक करेगा. जिसमें प्रद्युमन के किरदार का निधन हो जाएगा. इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''टीम ने हाल ही में ये एपिसोड शूट कर लिया है. जिसे जल्द ही ऑन एयर किया जाएगा. अभी के लिए इस एपिसोड से जुड़ी ज़्यादा डीटेल्स नहीं आई हैं. मेकर्स चाहते हैं कि फैन्स इस एपिसोड को देखकर अचम्भित हो जाएं.''
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्युमन की मौत के बाद किसी नए एक्टर की बतौर ACP एंट्री होंगी. जिसके लिए एक्टर की तलाश जारी है. शिवाजी साटम शो को छोड़ देंगे. वो सालों से इस शो का हिस्सा रहे हैं. हालांकि CID शो को शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव के बिना इमैजिन करना थोड़ा मुश्किल है. अब देखना होगा इस शो और ACP के किरदार की लेगेसी को कौन आगे लेकर जाता है.
दूसरे सीज़न पर बोले थे शिवाजी साटम
2024 के दिसंबर से CID का ये दूसरा सीज़न शुरू हुआ था. उस वक्त शिवाजी साटम ने खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था,
''CID के इस नए सीज़न में दया और अभिजीत एक-दूसरे के खिलाफ दिखेंगे. मगर उनका बॉन्ड इस बार भी लोगों को पसंद आएगा. ACP प्रद्युमन की दुनिया में भी बहुत उथल-पुथल होगी. मैं इस रोल को छह साल बाद दोबारा करके बहुत खुश हूं. इस किरदार को बहुत सारा प्यार मिला. इस बार बहुत सारा सस्पेंस और ड्रामा होने वाला है.''
21 फरवरी से शो के एपिसोड्स को नेटफ्लिक्स पर भी प्रीमियर किया जाने लगा. इससे पहले ये सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था. CID का पहला सीज़न करीब 20 साल चला. इसे 2018 अक्टूबर में बंद किया गया था. इस शो के लगभग सभी किरदार लोगों को याद रह गए. भारी डिमांड के बाद इसका दूसरा सीज़न शुरू किया गया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: CID में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाले 'शिवाजी साटम' ने बताया घर बैठकर थक गए हैं