Allu Arjun की Pushpa 2 बनकर तैयार हो चुकी है. 05 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल हो चुकी है. विदेशों में तो इसकी एडवांस बुकिंग भी चालू हो चुकी है. अब रिसेंटली 'पुष्पा 2' के रन टाइम को लेकर खबर आई है. जिससे पता चला है कि ये फिल्म तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
तेलुगु सिनेमा की सबसे लंबी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', इतने घंटे की होगी मूवी
Allu Arjun की Pushpa 2, Ranbir Kapoor की Animal से लंबी होगी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' तीन घंटे 15 मिनट की होने वाली है. इसी रन टाइम के साथ ये तेलुगु इंडस्ट्री की सबसे लंबी फिल्म हो चुकी है. मगर लंबाई के मामले में ये अभी भी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से छोटी है. 'एनिमल' की लंबाई तीन घंटे 21 मिनट की थी. संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है.
खबरें ये भी है कि अभी तक अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' का फाइनल कट नहीं देखा है. उन्होंने 26 नवंबर को 'पुष्पा 2' के बचे हुए गाने के लिए फाइनल शूटिंग की खत्म की है. अब जल्द ही वो फाइनल कट देखेंगे. जिसके बाद वो पिक्चर में कुछ बदलाव या कुछ जोड़ सकते हैं. जिससे फिल्म के रन टाइम पर भी असर पड़ेगा. वैसे ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं फिल्म की असली लंबाई तो तब पता चलेगी जब सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
'पुष्पा 2' इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है. जिसकी शूटिंग अंत-अंत तक चली. कभी इसके गाने तो कभी कुछ पैच वर्क्स को शूट किया गया. इन री-शूट्स की वजह से फिल्म का बजट भी बढ़ते-बढ़ने 400-500 करोड़ पहुंच गया है. फाइनली 26 नवंबर को अल्लू ने पुष्पा का रैपअप अनाउंस किया. लिखा,
''लास्ट डे, 'पुष्पा 2' का लास्ट शॉट. पांच साल की सफर. पुष्पा पूरी हुई.''
फिल्म का प्रोडक्शन काफी लंबा खिंचा. रिपोर्ट्स आई कि डायरेक्टर सुकुमार को फिल्म का कुछ हिस्सा अच्छा नहीं लगा था. इसलिए उन्होंने इसे री-शूट किया. अब देखना होगा, इतनी मेहनत, इतना पैसा और इतने टाइम लगने के बाद ये फिल्म कैसी निकलकर आती है. ये पहली वाली 'पुष्पा' की तरह कमाल दिखाती है या नहीं. हालांकि 'पुष्पा 2' की विदेशों में धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है. जिसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म अच्छा खासा बिज़नेस करेंगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के नए गाने 'किसिक' ने लोगों को निराश कर दिया