Aamir Khan इन दिनों अपनी अगली फिल्म Sitaare Zameen Par की मेकिंग में लगे हुए हैं. इसे उनकी कमबैक फिल्म बुलाया जा रहा है. क्योंकि 2022 में आई Laal Singh Chaddha के बाद से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. इसके अलावा आमिर अपने एक बयान की वजह से नियमित अंतराल पर विवादों में घिरे रहते हैं. ये उनका वही बयान है, जब उन्होंने भारत को रहने के लिहाज से कम सुरक्षित बता दिया था. आमिर ने उसी इवेंट में ये भी कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ गई है. जिसको लेकर भारी कॉन्ट्रोवर्सी हुई.
जब आमिर खान को थप्पड़ मारने के लिए होटल के बाहर लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई
Dangal की शूटिंग के दौरान Aamir Khan को थप्पड़ मारने वाले के लिए 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.
.webp?width=360)
हाल ही में फिटनेस कोच Rahul Bhatt ने इंटरव्यू दिया. राहुल, फिल्ममेकर Mahesh Bhatt के बेटे हैं. Alia Bhatt के सौतेले भाई हैं. जब आमिर ने ये बयान दिया था, उन दिनों वो Dangal फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जिसके लिए राहुल उनको ट्रेन कर रहे थे. राहुल ने बताया कि उस दौरान आमिर खान को थप्पड़ मारने पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. और आमिर को थप्पड़ मारने के लिए लाखों लोगों की भीड़ होटल के बाहर जमा हो गई थी. मगर आमिर पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.
हिन्दी रश से हुई बातचीत में राहुल ने आमिर के साथ अपने ट्रेनिंग एक्सपीरियंस पर बात की. उन्होंने कहा, आमिर के इस बयान से देशभर में बड़ा बवाल मच गया था. लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिए थे. राहुल बताते हैं,
"उस समय होटल के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे. लोकल लोगों ने आमिर को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. लेकिन वो (आमिर) अपने काम पर ध्यान दे रहे थे. वो डाइट पर थे और उन्होंने अपनी डाइट नहीं तोड़ी. उन्होंने स्मोक नहीं किया, शराब तक नहीं पी. वो अपने काम में लगे रहे.”
राहुल इस बातचीत में आगे जोड़ते हैं,
"आमिर ने मुझसे कहा कि ये एक या दो दिन तक चलेगा. फिर सब पहले जैसा हो जाएगा. ये सब वो पहले भी देख चुके हैं."
आमिर की कही बात सही साबित हुई. अगले कुछ दिनों में ये विवाद थम गया. 'दंगल' बनकर रिलीज़ हुई. दुनियाभर से इस फिल्म ने 2000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की. ये भारतीय सिनेमा इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे पिछले 10 सालों में कोई भी फिल्म तोड़ नहीं पाई. ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’, वो दो फिल्में हैं, जो आमिर के इस रिकॉर्ड के पास पहुंच सकीं. इन दोनों फिल्मों ने दुनियाभर से 1800 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया.
आमिर ने इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल किया था. उनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और अपारशक्ति खुराना भी थे. अब आमिर ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि 20 जून को सिनेमाघरों में लगने वाली है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. फिल्म की कहानी 10 स्पेशल बच्चों पर केंद्रित है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार पैरालम्पिक के लिए ट्रेन करता है. इस फिल्म को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले R.S. Prasanna ने डायरेक्ट किया है. आमिर के अलावा इस फिल्म में जेनिलिया डिसूज़ा और दर्शील सफारी भी नजर आएंगे.
वीडियो: आमिर खान ने बताया QSQT के बाद 400 फिल्में ऑफर हुईं, उन्होंने 10 फिल्में साइन की, सब फ्लॉप रही