Netflix शो You season 5 का ट्रेलर आया. Shah Rukh Khan की Mannat का renovation क्यों रोका जाएगा? और कबीर खान की अगली तीन फिल्मों में होंगे Salman, Vicky Kaushal और Hrithik Roshan? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
क्या शाहरुख खान के बंगले मन्नत के रेनोवेशन का काम रोका जाएगा?
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि Shah Rukh Khan अपने घर Mannat में रेनोवेशन का काम कराएंगे. मगर काम शुरू होने से पहले ही Activist Santosh Daundkar ने उन पर violations के आरोप लगा दिए हैं.

पेन बैजली की नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'यू' के पांचवे सीज़न का ट्रेलर आ चुका है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे जो की ग्लैमरस शादी एक पारिवारिक संघर्ष की वजह से खतरे में पड़ जाती है. ये इस सीरीज़ का फाइनल सीज़न है. इसे 24 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
# काजोल की हॉरर फिल्म 'मां' का फर्स्ट लुक आउट2024 में अजय देवगन की फिल्म आई थी 'शैतान'. अब उनकी पत्नी काजोल भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने वाली हैं. वो जल्द ही 'मां' नाम की एक मायथोलोजिकल हॉरर फिल्म में दिखेंगी. फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है. इसमें काजोल का किरदार एक छोटी बच्ची को पकड़े दिख रहा है. इस तस्वीर में काजोल और बच्ची, दोनों ही चोटिल नज़र आ रही हैं. इसमें काजोल के साथ साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी दिखेंगे. इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान अपने घर 'मन्नत' में रेनोवेशन का काम कराएंगे. मगर काम शुरू होने से पहले ही एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने उनपर आरोप लगाए हैं. आरोप ये है कि उनके रेनोवेशन प्लान में कई सारे नियमों का उल्लंघन किया गया है. उनका कहना है कि शाहरुख ने और MCZMA (महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी) ने कोस्टल रेग्युलेशन ज़ोन क्लीयरेंस लेने और परमिशन लेने में नियम तोड़े हैं. इसी मामले में संतोष ने NGT यानि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से गुहार की कि वो बीच में आएं और रेनोवेशन का काम रुकवाएं.
# 'नादानियां' के बाद 'मॉम 2' में दिखेंगी खुशी कपूर!श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 2017 में आई थी. इसका नाम था 'मॉम'. ये एक थ्रिलर फिल्म थी. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. अब प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने IIFA के दौरान हुए मीडिया इंटरैक्शन में बताया कि 'नादानियां' के बाद खुशी कपूर 'मॉम 2' में दिख सकती हैं. उन्होंने बताया, "मैंने बेटी खुशी की सारी फिल्में देखी हैं- 'आर्चीज़', 'लवयापा' और 'नादानियां'. अब मैं 'नो एंट्री 2' के बाद खुशी के साथ एक और फिल्म बनाने का सोच रहा हूं. वो 'मॉम 2' हो सकती है."
# कबीर खान की अगली तीन फिल्मों में सलमान, विकी और ऋतिक?'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' फेम डायरेक्टर कबीर खान, इन दिनों तीन फिल्मों पर काम कर रहें हैं. पीपींग मून की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया, "मैं अभी तीन अलग अलग कहानियों पर काम कर रहा हूं. इनकी राइटिंग पर काम चल रहा है. मगर एक्टर्स अभी चुने नहीं गए हैं. कई एक्टर्स से बात हुई है. मगर किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है." साथ ही ये भी बताया कि ऋतिक, विकी और सलमान को उन्होंने कुछ आइडियाज़ दिए हैं. मगर अभी कुछ तय नहीं हुआ है.
सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की आने वाली पीरियड फिल्म, 'केसरी वीर: द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. पहले ये फिल्म 14 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी. इस फिल्म में सुनील और विवेक के साथ सूरज पंचोली भी दिखेंगे. इसे प्रिंस धीमन ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के लिए कितने पैसे लिए?