Hrithik Roshan और Deepika Padukone की ‘Fighter’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई. फ़िल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की और 26 जनवरी के दिन 75.56% के उछाल के साथ 39.5 करोड़ रुपए की कमाई की. लेकिन उसके बाद फ़िल्म की कमाई में गिरावट आई. अब फ़िल्मी जानकारों ने कमाई में गिरवाट पर अपनी राय रखना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि एयरफोर्स से संबंधित विषय पर बनी फ़िल्में इंडिया में परफॉर्म नहीं कर पाती हैं.
क्यों नहीं चली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर'?
फ़िल्मी जानकार 'फाइटर' की कमाई में गिरावट पर अपनी राय रख रहे हैं. उनका कहना है कि एयरफोर्स पर बनी फ़िल्में इंडिया में परफॉर्म नहीं कर पाती हैं. आपकी राय क्या है?

बॉलीवुड हंगामा ने बिहार के पूर्णिया में रूपबानी सिनेमा के मालिक विषेक चौहान से बात की. उन्होंने कहा कि एयरफोर्स एक बहुत अच्छा सब्जेक्ट है. लेकिन इंडिया में आर्मी की सच्ची घटनाओं पर आधारित बनी फ़िल्में ज़्यादा अच्छा परफॉर्म करती हैं. उन्होंने कहा,
“फाइटर सच्ची घटनाओं पर आधारित नहीं थी. वो एक काल्पनिक फ़िल्म थी. 'उरी’ (2019) और ‘बॉर्डर’ (1997) ने अच्छा बिज़नेस किया, क्योंकि आम आदमी उनसे कनेक्ट कर पाया. मेरे हिसाब से अगर फाइटर की कहानी में एयरफोर्स की जगह आर्मी को दिखाया जाता तो फ़िल्म अच्छा परफॉर्म कर पाती. फाइटर पायलट और एयरफोर्स सुनने में ही अच्छा लगता है. लोग इससे जुड़ नहीं पाते हैं.”
विषेक ने आगे कहा कि सिद्धार्थ आनंद अपनी फ़िल्मों को एक तरीके से ही बनाते हैं. फाइटर का साउंडट्रैक अच्छा है लेकिन 'इश्क जैसा कुछ' गाने का टेम्प्लेट उनकी पिछली फिल्मों से मेल खाता है. जैसे ‘बैंग-बैंग’ (2014), ‘वॉर’ (2019) और ‘पठान’ (2023) के गाने भी कुछ ऐसे ही थे. उन्होंने कहा,
“सिद्धार्थ की फ़िल्म ना तो ‘मास’ के लिए बनी है और ना क्लास के लिए. ये किसी भी वर्ग के लिए नहीं है.”
विषेक ने ये भी कहा कि बॉलीवुड के डायरेक्टर ऑर्गेनिक रूप से कमर्शियल नहीं हैं. वो कमर्शियल होने का ट्राय कर रहे हैं. 'जवान' और एटली की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा,
“एटली यह सोचकर मुंबई नहीं आए थे कि 'मैं हिंदी फिल्म बना रहा हूं तो थोड़ा स्लीक बनाना पड़ेगा.' उन्होंने उस तरह की फिल्में बनाईं जिनके बारे में वह सबसे ज़्यादा जानते हैं और जिसके लिए वह साउथ में जाने जाते हैं. इसलिए 'जवान' ने काफ़ी अच्छा काम किया है. अगर सिद्धार्थ ने भी ऐसा लहजा रखा होता, तो शायद काम आता.”
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़ फाइटर ने 1 फरवरी तक 140.5 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.
वीडियो: Fighter पर जो Anti Pakistan होने के आरोप लगे थे, उसी से नुकसान हुआ