The Lallantop

ये कोचेला क्या है, जहां परफॉर्म करने वाले दिलजीत दोसांझ पहले पंजाबी कलाकार बने?

दिलजीत कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट हो सकते हैं. मगर पहला इंडियन आर्टिस्ट कोई और है.

post-main-image
कोचेला में परफॉर्म करते दिलजीत दोसांझ.

Coachella में परफॉर्म करने वाले Diljit Dosanjh पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं. 14 अप्रैल को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में ये म्यूज़िक फेस्टिवल शुरू हुआ. 15 तारीख को दिलजीत ने कोचेला में 'पटियाला पेग' और GOAT एल्बम के गानों पर परफॉर्म किया. जो कि काफी बिग डील है. क्योंकि उनसे पहले सिर्फ एक इंडियन आर्टिस्ट ने इस फेस्टिवल में परफॉरमेंस दी है.  

# क्या है ये Coachella?

'कोचेला' एक म्यूज़िक फेस्टिवल है. बहुत जाना-माना. बड़े लेवल का. जैसे टुमॉरोलैंड (Tomorrowland) और लोलापलूज़ा (Lollapalooza). ये 1999 में शुरू हुआ था. मगर 2001 से रेगुलर हुआ. तब से लेकर पैंडेमिक के दो साल छोड़कर ये फेस्टिवल हर साल ऑर्गनाइज़ हुआ है. यहां दुनियाभर के कलाकार/संगीतकार गाते-बजाते हैं. आर्टिस्ट लोग अपने म्यूज़िक के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते हैं. पहले ये वन डे कॉन्सर्ट हुआ करता था. यानी एक दिन में गाओ-बजाओ. घर जाओ. मगर धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी और मांग दोनों बढ़ने लगी. 2022 में कोचेला को 7.50 लाख लोगों ने अटेंड किया. अब ये साल के दो वीकेंड्स पर होता है. इस साल कोचेला 14 से 16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल को हो रहा है. पहला राउंड खत्म हो चुका है, जहां दिलजीत ने परफॉर्म किया.  

# Coachella में Diljit के अलावा कौन-कौन परफॉर्म कर रहा है?

कोचेला 2023 में इंडिया से तो दिलजीत दोसांझ ने अकेले ही परफॉर्म किया. मगर भारतीय मूल के एक और संगीतकार कोचेला 2023 की लाइन-अप में शामिल हैं. इनका नाम है जय पॉल (Jai Paul). ये इंग्लिश सॉन्गराइटर हैं. इन्होंने 16 अप्रैल की रात कोचेला में परफॉर्म किया.

अगर इंटरनेशनल लाइन-अप की बात करें, तो K-pop ग्रुप BLACKPINK, फ्रैंक ओशन (Frank Ocean), अंडरवर्ल्ड (Underworld), Charli XCX, Labrinth और Joy Crookes जैसे आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करने वाले हैं. या कर चुके हैं.

इसके अलावा पाकिस्तानी म्यूज़िक सेंसेशन अली सेठी भी कोचेला में परफॉर्म कर रहे हैं. उन्हें दुनिया ने 'पसूड़ी' (Pasoori) से जाना. मगर वो उससे पहले साउथ एशिया के मक़बूल गवैयों में गिने जाते हैं. 

# Coachella में Diljit से पहले ये इंडियन आर्टिस्ट परफॉर्म कर चुका है

कोचेला में परफॉर्म करने वाले दिलजीत पहले पंजाबी आर्टिस्ट हैं. पहले इंडियन नहीं. उनसे पहले 2015 में B.R.E.E.D नाम का डुओ परफॉर्म कर चुका है. ये दो लोग हैं- रितेश डिसूज़ा और तारा मे (Tara Mae). ये दोनों लोग मिलकर इलेक्ट्रॉनिक म्यूज़िक बनाते हैं. रितेश डीजे हैं और तारा पियानो बजाने के साथ गाती भी हैं.

BREED, coachella
BREED के दो रिेतेश डिसूज़ा और तारा.

रितेश ने 2000 की शुरुआत में इंडिया में म्यूज़िक बनाना शुरू किया था. तब उन्हें पब्लिक डीजे नशा (DJ Nasha) के नाम से जानती थी. इसलिए कोचेला के इतिहास में रितेश वो पहले इंडियन आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने वहां परफॉर्म किया.