The Lallantop

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने क्यों नहीं पहुंचे अक्षय कुमार?

Akshay Kumar को Ram Mandir Pran Pratishtha का न्योता मिला था. बावजूद इसके वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे.

post-main-image
'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने दी राम भक्तों को बधाई

Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर के सेलेब्रिटीज़ हिस्सा लेने पहुंचे. इसमें Amitabh Bachchan से लेकर Rajinikanth, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Vicky Kaushal और Katrina Kaif जैस स्टार्स शामिल हैं. न्योता Akshay Kumar को भी दिया गया था. मगर वो इस इवेंट में नहीं पहुंच सके. हालांकि 22 जनवरी की तड़के सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर सबको शुभकामनाएं दीं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि अक्षय ने पहले ही बता दिया था कि वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.  

टाइगर श्रॉफ के साथ कोलैब में बनाए इस वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं- 

“नमस्कार मैं हूं अक्षय कुमार और मेरे साथ हैं मेरे मित्र टाइगर श्रॉफ और हम दोनों की तरफ से आप सबको जय श्रीराम. आज का दिन पूरी दुनिया में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बहुत बहुत बड़ा दिन है. कई 100 सालों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है कि राम लला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं. ”

इसके बाद टाइगर कहते हैं- 

“हम सबने बचपन से इस बारे में इतना कुछ सुना है कि आज इस दिन को होते हुए देख पाना. इस दिन को जी पाना बहुत बड़ी बात है. हम वेट कर रहे हैं उस घड़ी का जब हम दीप जलाकर श्रीराम का उत्सव मनाएंगे.”

इसके बाद वीडियो में अक्षय आगे कहते हैं- 

“हम दोनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को. सबको इस पावन दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. जय श्री राम.”

इस वीडियो में अक्षय ने ये नहीं बताया कि वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अक्षय ने इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र्स को पहले ही बता दिया था कि वो इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि वो अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये उनके और टाइगर श्रॉफ के कॉम्बिनेशन सीन्स हैं. इसलिए अक्षय उसे नहीं छोड़ सकते. 

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की स्टारकास्ट 19 जनवरी को जॉर्डन निकली थी. वो वहां फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग करने वाले हैं. संभवत: अक्षय और टाइगर ने वहीं से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला. 

बता दें कि पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीज़र 22 जनवरी को आने वाला था. मगर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इवेंट की वजह से अक्षय ने उसे आगे बढ़ा दिया. अब BMCM का टीज़र 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस टीज़र की लंबाई 1 मिनट 42 सेकंड बताई जा रही है. 25 जनवरी को BMCM का टीज़र 'फाइटर' के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा.