अमरीश पुरी के माता-पिता कौन थे?
डांग कभी रांग नहीं होता

Amrish with wife Urmila son Rajeev and daughter Namrata shown to user
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ. उनके पिता का नाम था निहाल सिंह पुरी. मां का नाम था वेद कौर. अमरीश पांच भाई बहन थे. दो बड़े भाई चमन सिंह पुरी और मदन पुरी. एक बड़ी बहन चंद्रकांता. और एक छोटा भाई हरीश सिंह पुरी. इनमें से मदन पुरी भी मशहूर अभिनेता रहे. अमरीश की पहली फिल्म थी 1970 में आई प्रेम पुजारी. आखिरी फिल्म थी 2006 में आई कच्ची सड़क. सबसे यादगार रोल था मिस्टर इंडिया के लिए मोगैंबो का. अमरीश की पत्नी का नाम था उर्मिला दिवेकर. उनके एक बेटा है राजीव नाम का. और एक बेटी है, जिसका नाम नम्रता है.
अमरीश की मौत 12 जनवरी 2005 को ब्रेन हेमरेज के चलते हुई.