Fighter का ट्रेलर आया. Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor के अलावा जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई वो है 'फाइटर' का विलन. ट्रेलर में कुछ क्षण के लिए उन्हें जगह मिली. सोशल मीडिया पर इस एक्टर का वीडियो वायरल हुआ, फोटो शेयर की गई. लोग खोजने लगे कि आखिरकार ये है कौन जो ऋतिक से ऑन स्क्रीन पंगा लेने जा रहा है. आइए हम बताते हैं ये एक्टर कौन हैं.
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का ये विलन कौन है?
सिद्धार्थ आनंद की Fighter में विलन बने इस एक्टर का नाम है ऋषभ साहनी. 'फाइटर' उनकी डेब्यू फिल्म है.

सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' में विलन बने इस एक्टर का नाम है ऋषभ साहनी. 'फाइटर' उनकी डेब्यू फिल्म है. ऐसा नहीं है कि इससे पहले ऋषभ ने काम नहीं किया. वो साल 2021 में आई निखिल अडवाणी की पीरियड ड्रामा सीरीज़ 'द एम्पायर' में नज़र आ चुके हैं. जिसमें उन्होंने बाबर के भाई महमूद का रोल निभाया था. शो में उनके अलावा डीनो मोरिया, कुणाल कपूर और दृष्टी धामी नज़र आई थीं.
ऋषभ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वो 'द एम्पायर' से पहले कई सारे फैशन इवेंट्स में पार्ट ले चुके हैं. फैशन डिज़ाइनर्स शांतनु और निखिल के शो में भी वो हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 'कौन बनेगी शिखरवती' और 'बेस्टसेलर' जैसे शोज भी काम किया है. इसके अलावा ऋषभ साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. वो RRR वाले रामचरण के साथ भी काम कर चुके हैं.
'फाइटर' का ट्रेलर आने के बाद ऋषभ ने अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बात की. न्यूज़ एजेंसी IANS की दिए इंटरव्यू में कहा,
''हर एक्टर का यही सपना होता है कि वो एक दिन खुद को बड़े परदे पर देखे. ये मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मुझे तो सिद्धार्थ आनंद की लीडरशिप में ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है जो किसी ड्रीम डेब्यू की तरह है.''
सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों के विलन दमदार होते हैं. पिछले साल आई शाहरुख खान की 'पठान' में उन्होंने जॉन अब्राहम को विलन बनाया. 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ के किरदार को थोड़ा नेगेटिव दिखाया. अब 'फाइटर' में ऋषभ को लेकर आए हैं. ऋतिक रोशन के सामने ऋषभ को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो 25 जनवरी के बाद ही पता चलेगा. जब पिक्चर सिनेमाघरों में लगेगी.