एक आदमी है Orry. इनका पूरा नाम है ओरहान अवतरमणि. पब्लिक डोमेन में इनके बारे में बस इतनी ही जानकारी उपलब्ध है. मगर ये आदमी Jahnvi Kapoor से लेकर Ananya Panday, Nysa Devgn, Sara Ali Khan और Salman Khan जैसे लोगों के साथ हैंग आउट करता है. सब ऑरी को, या ऑरी इन सब लोगों को कैसे जानते हैं, ये अलग ही मिस्ट्री है. अब ऑरी का खुद का एक इंटरव्यू आ रहा है. जिसमें वो अपने बारे में बताने वाले हैं. मतलब उस आदमी ने कुछ नहीं किया, मगर लोगों को उसके बारे में जानना है. इसे शास्त्रों में मार्केटिंग कहा गया है.
सिर्फ फेमस लोगों को दोस्त बनाने वाले ऑरी, इतने सारे काम करते हैं कि लिस्ट बनाते कागज़ कम पड़ जाएगा
Orry के पूरे नाम के अलावा इंटरनेट को इनके बारे में सिर्फ इतना ही पता है कि ये सेलेब्रिटीज़ लोगों के साथ हैंगआउट करते हैं. मगर ये करते क्या हैं, ये किसी को नहीं पता. सिवाय उनके. और वो क्या बताते हैं? पढ़िए...

ख़ैर, जल्द ही ऑरी MensXP नाम के चैनल को इंटरव्यू देने वाले हैं. अभी इसका टीज़र आया है. इसमें ऑरी खुद को मार्केटिंग जीनियस बता रहे हैं. ये भी बता रहे हैं कि अपने जीवन में वो एक समय पर वेटर थे. एक वेटर्स के ग्रुप का हिस्सा थे. फिर वक्त ने कुछ हसीं सितम किया और वो सेलेब्रिटी बन गए. ऑरी का मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, अपने जीवन के अनुभवों से सीखा है. वो खुद को ऐसा व्यक्ति बताते हैं, जिसने लाइफ देखी है. ऑरी का ये भी मानना है कि उनका दोस्त होने की बुनियादी शर्त ये है कि आप फेमस होने चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि राखी सावंत से भी उनके अच्छे संबंध हैं.
खै़र, इन दिनों 'कॉफी विद करण' के नए एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे दिखाई दे रही हैं. ये दोनों लोग भी ऑरी की दोस्त हैं. करण जौहर ने इनसे भी वो सवाल पूछा कि ये ऑरी है कौन? इस पर सारा ने कहा-
"वो बहुत कुछ करते हैं. वो बहुत फनी आदमी हैं."
(He is a man of many things, he is a really funny person.)
एक आदमी को इससे बेहतर आज तक किसी ने परिभाषित नहीं किया! दूसरी तरफ अनन्या का कहना है-
"मुझे लगता कि लोग उन्हें प्यार करेंगे. मगर उन्हें कई मौकों पर गलत भी समझा जाएगा. वो (सोशल मीडिया) कैप्शन के महारथी हैं. इसलिए मैं उनके कैप्शंस पूछती रहती हूं. मगर ये नहीं पता कि वो करते क्या हैं. वो खुद पर काम करते हैं."
ये सब सुनने के बाद मेरा एक सवाल है. कोई सीधे-सीधे किसी सवाल का जवाब क्यों नहीं दे रहा है?
अब हम ये समझने की कोशिश करते हैं कि असल में ये ऑरी कौन हैं. और ये करते क्या हैं. ऑरी के माता-पिता की जानकारी इंटरनेट पर नहीं है. ऑरी की स्कूल की पढ़ाई-लिखाई हुई है तमिलनाडु के कोडैकनाल इंटरनेशनल स्कूल से. आगे की पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हुई. इन्होंने 2016 में सारा अली खान के साथ ग्रैजुएशन वाले दिन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. एक इंटरव्यू में ऑरी ने ये भी बताया कि उन्होंने न्यूयॉर्क के चर्चित पार्सन्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन (Parsons School of Design) से भी पढ़ाई की है.
कॉस्मोपॉलिटन के साथ एक इंटरव्यू में ऑरी से फिर वही तड़कता-भड़कता सवाल पूछा गया कि वो करते क्या हैं. इसके जवाब में ऑरी ने जो कहा, वो ध्यान से सुनिएगा. वो कहते हैं-
''मैं आपको बताता हूं, मैंने अपने पहले जॉब इंटरव्यू में क्या कहा था. वो आज भी मेरी बॉस हैं. मैंने उनसे कहा, आपको पता है मैम, मैं बड़ा होकर एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था. मगर मैं आज मैं क्या हूं? मैं एक सिंगर हूं. सॉन्गराइटर हूं. फैशन डिज़ाइनर हूं. क्रिएटिव डायरेक्टर हूं. स्टाइलिस्ट हूं. एग्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट हूं. और कभी-कभी फुटबॉल प्लेयर भी. मुझे लगता है कि ये लाइफ सपने देखने के लिए है. सपने देखिए. अपने सपनों को पंख लगाइए. कोई मौका मत छोड़िए. मैंने उनकी आंखों में देखा और कहा, मैं उस किस्म का इंसान हूं, जिससे आप कुछ पेंट करने को कहेंगी, तो मैं आपका पूरा घर पेंट कर दूंगा.''
हम सबकी ही तरह, इंटरव्यू लेने वाली एंकर को भी ऑरी का ये जवाब समझ नहीं आया. उन्होंने दोबारा पूछा, मगर करते क्या हो भाई. इस पर ऑरी ने कहा-
''मैं खुद पर काम कर रहा हूं. मैं जिम जाता हूं. मैं बहुत सारा सेल्फ रिफ्लेक्शन करता हूं. कभी-कभी योगा कर लेता हूं. कभी मसाज ले लेता हूं. मैं काम कर रहा हूं. मैं खुद पर काम कर रहा हूं.''
हालांकि ऑरी का लिंक्डइन प्रोफाइल कुछ और कहता है. वो RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन ऑफिस के साथ स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. इसमें इंटरनेशनल लोगों के साथ कोलैबरेशन वगैरह का काम देखते हैं. जो इंडियन फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है.
वीडियो: म्याऊं: शिवरात्रि के दिन सारा अली खान के साथ जो हुआ वो पहले कई बार हो चुका है