लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में आए थे देश के सबसे ज़हीन फिल्मकार. जिनका ज़मीन से जुड़ाव उतना ही मजबूत है, जितना सिनेमा माध्यम से. कहानियों के साथ संगीत भी रचते हैं. विशाल भारद्वाज नाम है उनका. ग्राउंडब्रेकिंग सिनेमा आपने सुना होगा, इन्होंने दीवार तोड़ वेब सीरीज़ बनाई है. सीरीज़ का नाम है Charlie Chopra & The Mystery of Solang Valley. इसी सिलसिले में हुए इंटरव्यू में विशाल ने सुनाया वो किस्सा, जब उन्होंने गोलियों से छलनी एक कुख्यात गैंगस्टर की डेड बॉडी देखी.
जब डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने देखी गोलियों से छलनी पड़ी गैंगस्टर की बॉडी
बाद में विशाल ने उसी के ऊपर अपनी फिल्म 'ओमकारा' में एक किरदार गढ़ दिया.
विशाल की एक बड़ी मक़बूल फिल्म है 'ओमकारा'. इसमें जो लंगड़ा त्यागी थे, वो असल में थे. जब विशाल स्कूल में पढ़ते, तो रामपाल त्यागी नाम के लोकल गैंगस्टर से उनका वास्ता पड़ा था. विशाल पैदा तो बिजनौर के एक गांव में हुए थे. मगर फैमिली मेरठ में सेटल हो गई थी. विशाल पढ़ते थे. क्रिकेट खेलते थे. जहां क्रिकेट खेलने जाते थे, वहां एक हॉस्टल हुआ करता था- त्यागी हॉस्टल. गैंगस्टर्स का गढ़ हुआ करता था. उस हॉस्टल का वॉर्डन खुद हॉस्टल में रहता था. क्योंकि वॉर्डन के घर में रहते थे रामपाल त्यागी. इलाके के तोप गैंगस्टर.
त्यागी हॉस्टल के पास एक ग्राउंड हुआ करता था, जहां विशाल क्रिकेट खेलने जाते थे. वैसे बड़ा लंबा रास्ता था. मगर स्कूल की दीवार टूट गई थी, जिससे क्रिकेट ग्राउंड तक जाने का शॉर्टकट बन गया था. रामपाल त्यागी बच्चों को बड़ा दुलार करते थे. इसलिए सालों बाद भी उनकी इतनी मजबूत स्मृति विशाल के जेहन में छपी रही. विशाल सातवीं क्लास में पढ़ते थे. इम्तिहान चल रहे थे. इग्ज़ाम देने बैठे बच्चों को सुबह-सुबह गोलियों की आवाज़ सुनाई दी. कुछ लोग हाथ में बंदूक लेकर भागते हुए भी नज़र आए. जब इग्ज़ाम खत्म हुआ, तो विशाल त्यागी हॉस्टल वाले शॉर्टकट से जा रहे थे. देखा कि घर के अंदर रामपाल त्यागी का एनकाउंटर हो गया था. गोलियों से छलनी बॉडी वहां पड़ी हुई थी. पुलिस चॉक से शरीर के आसपास निशान बना रही थी.
ये भयावह तस्वीर थी, जो विशाल के दिमाग में चस्पा हो गई. एक उम्र गुज़र गई. मगर वो तस्वीर जस की तस बनी रही. विशाल भारद्वाज ने शेक्सपीयर के नाटक 'ओथेलो' से प्रेरित होकर 'ओमकारा' नाम की फिल्म बनाई. इसमें उन्होंने लंगड़ा त्यागी नाम का एक कैरेक्टर रखा. जो कि गैंगस्टर रामपाल त्यागी पर आधारित था. फिल्म में ये किरदार सैफ अली खान ने निभाया था. इसे आज भी उनके करियर का सबसे अच्छा काम माना जाता है.
‘चार्ली चोपड़ा’ नाम की जो सीरीज़ है, वो अगाथा क्रिस्टी के नॉवल The Sittaford Mystery पर आधारित है. इस सीरीज़ में वामिका गाबी, प्रियांशु पेंयुली, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ‘चार्ली चोपड़ा’ को 27 सितंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: 'दुकान' छोड़ एक्टर कैसे बने केके मेनन? लव ऑल, शौर्य, गुलाल, अनुराग कश्यप पर ये बोले