The Lallantop

शाहरुख के इकलौते न्यूड सीन वाली फिल्म, जिसे दुनिया में कोई नहीं देख सकता

जब सेंसर बोर्ड ने इस सीन पर ज़्यादा कैंची नहीं चलाई, तो पक्षपात के आरोप लगे. शक्ति सामंत ने जवाब दिया कि ऐसी पोएट्री वाली फिल्म बनाओ, तब बात करेंगे.

post-main-image
'माया मेमसाब' के सारे राइट्स शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ ने खरीद लिए थे .

Shah Rukh Khan को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज़्यादा हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक्शन, रोमांस सब कुछ किया. हालांकि फैमिली ऑडियंस वाली इमेज के चलते वो लंबे वक्त तक इंटीमेट सीन करने से दूर रहे. वो बात अलग है कि उन्होंने 'जब तक है जान' और 'ज़ीरो' जैसी फिल्मों में किसिंग सीन भी दिए. हालांकि उन्होंने अपने शुरुआती करियर में 'माया मेमसाब' नाम की फिल्म की थी. उस फिल्म में उन्होंने अपने करियर का इकलौता न्यूड सीन दिया था. लेकिन अब उस फिल्म को कोई भी नहीं देख सकता.       

पहली और आखिरी बार शाहरुख ने दिया था न्यूड सीन

दरअसल शाहरुख खान ने इस फिल्म को साल 1993 में साइन किया था. शाहरुख को इंडस्ट्री में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ था. फिल्ममेकर केतन मेहता ने उन्हें 'माया मेमसाब' ऑफर की. शाहरुख ने इसे साइन कर लिया. 'माया मेमसाब' गुस्वाव फ्लेबर्ड के नॉवेल मैडम बोवरी का अडैप्टेशन थी. यह नॉवेल साल 1857 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपा साही, राज बब्बर और फारुख शेख भी दिखे थे. फिल्म में शाहरुख और दीपा के साथ एक इंटीमेट सीन शूट किया गया था. उस सीन में शाहरुख पहली और आखिरी बार कैमरे के सामने न्यूड हुए थे.

‘माया मेमसाब’ को मिला था नेशनल अवॉर्ड

फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ‘माया मेमसाब’ ने करीब 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन फिल्म विवादों में फंस गई थी. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज़ दिए थे. फिल्म ने साल 1993 में नैशनल अवॉर्ड की स्पेशल मेंशन कैटेगरी में सम्मान जीता था. स्टार बनने से पहले शाहरुख ने अपने करियर में काफी एक्सपेरिमेंट किया. 'माया मेमसाब' भी ऐसे ही प्रयोग का नतीजा थी. फिर उन्होंने घनघोर कमर्शियल फिल्में की. अच्छा पैसा बनाया. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली. रेड चिलीज़ के ज़रिए उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों के राइट्स खरीदे. इसी क्रम में उन्होंने 'माया मेमसाब' के भी राइट्स खरीदे. उसके बाद उसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं किया. यही वजह है कि 'माया मेमसाब' को कोई देख नहीं सकता. जब रेड चिलीज़ चाहेगा, तभी ये फिल्म जनता को देखने को मिलेगी.     

'माया मेमसाब' के 30 साल पूरे होने पर दीपा ने बॉलीवुड हंगामा से बात की थी. शाहरुख खान के साथ लव मेकिंग सीन पर उन्होंने कहा था:

पहले मैं थोड़ा असहज भी हुई. लेकिन लगा कि मुझे वही करना होगा जो मिला है. मुझे रिलीज़ के समय चिंता हुई थी कि कहीं लोग कुछ गलत नहीं समझे. लेकिन फिर मुझे लगा कि 99.99% लोगों को हमारा इरादा समझ आ गया था.मुझे याद है कि एक बार छत पर पार्टी चल रही थी. किसी ने शक्ति सामंत जी (जो उस समय सेंसर बोर्ड  के चेयरमैन थे) पर इस फिल्म को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगया था. उसने कहा था कि केतन मेहता की फिल्मों से बोल्ड सीन नहीं हटाए गए थे. लेकिन कुछ डांस मूव्स में कट लगे थे. इस बात पर शक्ति जी ने कहा था कि आप केतन की पोएट्री का एक पीस बनाकर दिखाइए. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं एक सीन नहीं काटूंगा.

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘किंग’ और ‘पठान 2’ में नजर आएंगे. ‘किंग’ की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू होने की खबरें हैं. शाहरुख के साथ इस फिल्म में सुहाना खान भी दिखेंगी. यह सुहाना की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म होगी. इससे पहले साल 2023 में उनकी 3 तीन फिल्में रिलीज़ हुई थी. इसमें ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ शामिल हैं. 

 

वीडियो: शाहरुख खान की 'बाज़ीगर' रिलीज़ होने से पहले थिएटर्स हाउसफुल हो गए