The Lallantop

जब मीडिया ने शाहरुख खान और ऋतिक रौशन को आपस में लड़वा दिया

Hrithik Roshan को Shahrukh Khan के कॉम्पटीशन के तौर पर देखा जा रहा था. शाहरुख ने पेप्सी के ऐड में ऋतिक का मज़ाक उड़ाया. Kabhi Khushi Kabhie Gham के सेट पर ऋतिक को दरकिनार कर दिया था.

post-main-image
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में ऋतिक रौशन और शाहरुख खान. दूसरी तरफ पेप्सी के विज्ञापन का स्क्रीनशॉट.

Hrithik Roshan की Fighter आ रही है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ‘फाइटर’ का ट्रेलर Shahrukh Khan ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. टीम को शुभकामनाएं दीं. लोगों ने बोला पुरानी दोस्ती है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब ऋतिक को शाहरुख के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था. काफी समय तक इस चीज़ को लेकर दोनों एक्टर्स के बीच तनाव रहा. कोल्ड ड्रिंक कंपनियों ने इस आग में घी डालने का काम किया. एक ऐड में शाहरुख खान ने ऋतिक का मज़ाक भी उड़ाया था. मगर Kabhi Khushi Kabhie Gham के बाद मामला ज़्यादा गंभीर हो गया था. इस चीज़ के बारे में करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्रफी An Unsuitable Boy में भी लिखा था. क्योंकि K3G उनकी ही फिल्म थी. 

Karan Johar ने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में ऋतिक रोशन को ‘lost child’ यानी खोया हुआ बच्चा बताया था. करण ने आगे लिखा कि 'कभी खुशी कभी गम' के शूट के दौरान शाहरुख, अमिताभ, जया बच्चन और काजोल, ऋतिक से दूरी बनाकर रखते थे. करण लिखते हैं,

"ये वाकई गलत था क्योंकि ऋतिक जूनियर थे और शाहरुख बड़े स्टार थे. लेकिन ये वो वक्त था, जब शाहरुख की एक-दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. और मीडिया ने ऋतिक के बारे में बातें करना शुरू कर दिया था. उस वक्त जो नेगेटिविटी देखने को मिली, वो सही नहीं थी और दुखी करने वाली थी. मुझे लगता है कि उस पूरे शूट के दौरान ऋतिक एक ऐसे शख्स थे, जिनका हाथ थामने की जरूरत थी. बच्चन्स के साथ भी उनके इक्वेशन नहीं थे. उस वक्त मीडिया में जो हो रहा था, उस वजह से शाहरुख ने भी दूरी बनाए रखी थी. काजोल, टीम शाहरुख का हिस्सा थीं. मुझे उस वक्त लगा कि मुझे ऋतिक को संभालना चाहिए. मैंने ऐसा किया और हमारी अच्छी दोस्ती हो गई. वो शूट के दौरान एक खोए हुए बच्चे जैसे थे. वैसे भी ऋतिक लोगों के आस पास सहज नहीं रहते. वो बहुत पीपल फ्रेंडली इंसान नहीं है. हालांकि अब वो पहले से काफी बेहतर हो गए हैं."

शाहरुख खान और ऋतिक रौशन के बीच जो टेंशन था, उसका फायदा कोका कोला और पेप्सी जैसी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों ने खूब उठाया. शाहरुख खान का एक पेप्सी के ऐड में ऋतिक रौशन का मज़ाक उड़ाते देखे गए थे. जिसकी बड़ी आलोचना भी हुई. इस विज्ञापन में एक शख्स दिखता है, ऋतिक के ‘कहो न प्यार है’ वाले लुक में दिखता है. उसके दांतों ब्रेसेज़ लगे हुए हैं. वीडियो में शाहरुख, उस शख्स का मजाक उड़ाते दिखते हैं. उसे लूज़र बुलाते हैं.  

मगर इसमें शाहरुख खान से ज़्यादा पेप्सी का हाथ था. पेप्सी के लिए ये ऐड प्रह्लाद कक्कड़ ने बनाया था. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘मैडमैन ऐडमैन- अन-अपोजेटिकली प्रह्लाद’ में इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ऋतिक ‘कहो न प्यार है’ के बाद रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. हर ब्रांड उनके साथ जुड़ना चाहता था. ऋतिक, दो टॉप सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों के साथ जुड़ने को लेकर बातचीत कर रहे थे. मगर उन्होंने आखिर में कोका कोला को चुन लिया. इस बात से पेप्सी वाले नाराज़ हो गए. क्योंकि वो बस ऋतिक के साथ अपना कोलैबरेशन अनाउंस ही करने वाले थे. इसलिए पेप्सी ने शाहरुख खान को साइन कर लिया. और उन्होंने ऋतिक का मज़ाक उड़ाने वाले ऐड बना दिया. प्रह्लाद बताते हैं कि इस ऐड को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्हें बहुत सारे कंज्यूमर्स के ख़त आए कि उन लोगों को ऋतिक के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था. क्योंकि वो नैतिक तौर पर गलत है. शाहरुख को इसलिए गलत बताया गया क्योंकि उन्होंने सबकुछ जानते हुए उस ऐड में काम करना चुना. 

हालांकि समय के साथ शाहरुख खान और ऋतिक रौशन के बीच चीज़ें ठीक हो गईं. 2017 में फिर से इन दोनों के संबंधों में खटास आ गई. क्योंकि जिस दिन शाहरुख की ‘रईस’ रिलीज़ होनी थी, उसी दिन ऋतिक की ‘काबिल’ भी आ गई. दोनों लोगों ने इस क्लैश को टालने की कोशिश की. मगर ये संभव नहीं हो पाया. जिसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच चीज़ें बिगड़ गईं. हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में सार्वजनिक तरीके से बात नहीं की. 

अब शाहरुख औऱ ऋतिक एक ही फ्रैंचाइज़ का हिस्सा हैं. यशराज स्पाय यूनिवर्स में ऋतिक कबीर थापर नाम का जासूस का रोल करते हैं. वहीं पिछले साल शाहरुख ‘पठान’ नाम के स्पाय के रोल में इस यूनिवर्स से जुड़े.