The Lallantop

जब शाहरुख ने पूरी वेब सीरीज़ के लिए एक रुपए की फीस नहीं ली, वजह आज़ाद हिंद फौज थी

Kabir Khan की वेब सीरीज़ The Forgotten Army के लिए Shah Rukh Khan ने अपनी आवाज़ दी थी. कबीर ने बताया कि वॉयस-ओवर के लिए शाहरुख ने कोई फीस नहीं ली थी.

post-main-image
कबीर खान की सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी.

डायरेक्टर Kabir Khan की अगली फिल्म Chandu Champion है. 'चंदू चैंपियन' में Kartik Aaryan लीड रोल में दिखेंगे. 14 जून 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी. रिलीज़ से पहले कबीर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सीरीज़ The Forgotten Army और Shah Rukh Khan से जुड़ा किस्सा बताया. कबीर ने बताया कि शो के लिए शाहरुख ने एक रुपए की फीस भी नहीं ली थी. इसके साथ ही कबीर ने शाहरुख का Azad Hind Fauj के साथ कनेक्शन भी बताया.

मैशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए कबीर खान ने कहा-

'द फॉरगोटन आर्मी' के हर एपिसोड की शुरुआत में करीब 30 सेकेंड का वॉयस-ओवर है. जो आपको उस एपिसोड के बारे में इतिहास बताता है. मैं सोच रहा था कि इसको कौन आवाज़ दे सकता है. फिर मुझे शाहरुख खान का नाम सूझा. मैंने सिर्फ अपनी तरफ से एक कोशिश की. शाहरुख को फोन किया और कहा- 'शाहरुख, मैं आज़ाद हिंद फौज पर एक सीरीज़ बना रहा हूं. क्या आप उसे आवाज़ देंगे?' बिना एक पल गंवाए, मुझे जवाब मिला- बेशक.

कबीर खान ने आगे कहा-

इसके बाद वो बांद्रा के डबिंग स्टूडियो पहुंचे. वॉयस-ओवर किया और किसी भी तरह की फीस लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने वॉयस-ओवर किया क्योंकि हम एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं. शाहरुख हमेशा ही बहुत प्यार से रहते हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए कभी पीछे नहीं हटते. वो मेरे लिए बहुत स्पेशल था. मैं उन्हें तब से जानता हूं जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन नहीं की थी. मैं गौरी का दोस्त था.

'द फॉरगोटन आर्मी' में द इंडियन नेशनल आर्मी (जिसे आज़ाद हिंद फौज भी कहते हैं) की कहानी दिखाई गई थी. इंटरव्यू के दौरान कबीर ने शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के बारे में भी बात की, जो खुद एक स्वतंत्रता सेनानी थे. कबीर ने कहा-  

शाहरुख खान के पिता जनरल शाहनवाज़ खान के काफी करीबी थे, जो नेताजी की आज़ाद हिंद फौज में एक जनरल थे. वो टॉप जनरल्स में से एक थे. ऐसे में शाहरुख का भी आज़ाद हिंद फौज से कनेक्शन था.

कबीर खान की पिछली रिलीज़ फिल्म रणवीर सिंह स्टारर ‘83’ थी. फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की कहानी दिखाती है. कोविड पैंडेमिक की वजह से फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. अब उनकी अगली फिल्म 'चंदू चैंपियन' आने वाली है. 

बाकी शाहरुख की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2024 से वो 'किंग' का शूट शुरू करेंगे. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना लीड रोल में दिखेंगी. इसके बाद वो दिसंबर से ‘पठान 2’ पर काम शुरू कर सकते हैं. हालांकि शाहरुख के किसी भी प्रोजेक्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन वो फराह खान, करण जौहर, राज एंड डीके और कुछ साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के साथ अगले प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं. 
 

वीडियो: 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी ऐसी थी, जो हर शख्स तक पहुंचनी ज़रूरी थी