डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला की 2014 में आई फ़िल्म Kick में Salman Khan ने एक रॉबिन हुड टाइप के हीरो डेविल का रोल किया था. इसमें "बैंडिट क्वीन" और "जॉली एलएलबी" फेम एक्टर Saurabh Shukla भी अहम किरदार में थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सौरभ शुक्ला ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान किसी ने उनसे सलमान ख़ान से डरता दिखने के लिए कहा था. इस पर दोनों के बीच बहस हुई. उस असिस्टेंट ने सौरभ को सीन दोबारा शूट करने को कहा था. सलमान ख़ुद तब वहां मौजूद थे. आखिर हुआ क्या था?
जब असिस्टेंट ने सीनियर एक्टर से कहा "सलमान से डरो" और सलमान ने हवा निकाल दी
Satya, Jolly LLB और Raid जैसी फ़िल्मों के एक्टर Saurabh Shukla ने Salman Khan के साथ शूटिंग का एक किस्सा बताया है, जब उनकी एक्टिंग को टोका गया और सलमान बीच में आए.

"किक" में सौरभ शुक्ला जैकलीन फर्नांडीज (शायना) के पिता की भूमिका में थे. डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में सौरभ ने उस सीन और वाकये के बारे में बताया,
"सलमान का किरदार (देवी लाल/डेविल) पहली बार मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड के तौर पर मुझसे मिलने आया है. सीन इस तरह लिखा गया है कि वो मुझसे मेरी कमाई, मेरी बचत के बारे में पूछता है. इसलिए जब मुझसे यह सवाल पूछा गया तो देवी के सवालों के रिएक्शन में मैंने हैरानी जताई. सीन शूट होने के बाद, सलमान का एक असिस्टेंट मेरे पास आया. वो बोला कि मुझे उस सीन में मेरी प्रतिक्रिया बदलनी होगी. उस असिस्टेंट का कहना था कि मुझे देवी लाल सिंह के सामने हैरान नहीं, बल्कि डरा हुआ लगना चाहिए. मैंने कहा कि डरना तो अजीब लगेगा. डरने जैसी तो कोई बात नहीं है. वो बोला कि आपको ये रिएक्शन रीशूट करना होगा. शायद सलमान को ये प्रतिक्रिया पसंद न आए. वो नाराज़ होंगे."
सौरभ ने आगे बताया,
"हम दोनों तर्क कर ही रहे थे कि उसी वक्त सलमान वहां आ गए. उन्होंने अपने असिस्टेंट से कहा कि वो मुझे बिल्कुल परेशान न करे. ये भी कहा कि मेरी बात बिल्कुल सही है. उस सीन के लिए वो एकदम सही रिएक्शन है. सलमान ने उस असिस्टेंट को स्पष्ट किया कि सौरभ जी के काम में उसे दख़ल नहीं देना है."
सौरभ शुक्ला बोले कि स्टार्स को लेकर अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. इनके लिए उन्होंने स्टार्स के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि स्टार्स के स्टाफ के लोग ये धारणा बना लेते हैं कि कुछ चीजें उनके स्टार्स को पसंद नहीं आएंगी. हालांकि इस सिचुएशन को संभालने के लिए सौरभ ने सलमान की दिल खोलकर तारीफ़ की.
‘किक’ में सलमान के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुडा भी थे. ये रिलीज के वक्त सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और अंततः करीब 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Salman Khan की आने वाली फ़िल्म Sikandar है जो ईद पर रिलीज़ होने जा रही है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास की इस फिल्म में रश्मिका मंदन्ना और काजल अग्रवाल भी हैं. इसके दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं.
वीडियो: जानिए क्यों विकी कौशल, आयुष्मान, राजकुमार राव से भी ज़्यादा सौरभ शुक्ला को ये एक्टर पसंद हैं