Avinash Gowariker. नामी सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं. बड़े एक्टर्स की आप जितनी भी फोटोज़ देखते हैं, उनमें से अधिकांश इन्होंने ही शूट की होती हैं. आपकी कई पर्सनल फेवरेट फिल्मों के पोस्टर भी इन्होंने शूट किये हैं. जैसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दंगल’, ‘जोधा अकबर’ आदि. अविनाश ने सलमान की एक हिट फिल्म का पोस्टर भी शूट किया था. हालांकि कैमरा का शटर बटन दबाते वक्त उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि ये शॉट फिल्म का पोस्टर बन जाएगा. ये फिल्म थी साल 1997 में आई ‘जुड़वा’. अविनाश ने एक हालिया इंटरव्यू में इस पोस्टर के बनने से जुड़ा रोचक किस्सा शेयर किया है.
"सलमान खान ने बनियान उतारकर माथे पर बांध ली, और हिट फिल्म का पोस्टर बन गया"
एक फोटो के चक्कर में 'जुड़वा' फिल्म का सीन बदलना पड़ गया था.

मिड डे से बात करते हुए अविनाश गोवारिकर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ मज़े के लिए सलमान का शॉट लिया था. मगर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नादियादवाला का फोटो देखने के बाद प्लान बदल गया. उन्होंने तय किया कि इसी को पोस्टर बनाएंगे. इसकी कहानी उन्होंने बताई,
एक दिन हम लोग कुछ नहीं कर रहे थे. सलमान ने ऐसे ही अपनी गंजी उतारी और अपने माथे पर बांध ली. गैलक्सी (सलमान का घर) के बाहर एक नाव लगी थी. वो उसके पास गए और पोज़ देने लगे. मैंने मज़े में वो शॉट ले लिया.
उसी शाम सलमान के घर उन फोटोज़ का प्रिंट पहुंचा. साजिद नादियादवाला भी वहां मौजूद थे. उन्होंने फोटो की तरफ देखा और बोले मिल गया हमें अपनी फिल्म का पोस्टर. अविनाश इस पर सहमत नहीं थे. उनकी राय में उस फोटो का ‘जुड़वा’ से कोई कनेक्शन ही नहीं था. कनेक्शन नहीं है तो बना देंगे मगर फोटो तो यही यूज़ करेंगे. साजिद ही बात पर कायम थे. फिर फिल्म के क्लाइमैक्स में एक पार्ट जोड़ा गया जहां सलमान का कैरेक्टर अपनी बनियान उतारकर माथे पर बांधता है. ऐसे बना अविनाश गोवारिकर का पहला बड़ा फिल्मी पोस्टर.
अविनाश ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनके पास रहने को जगह नहीं थी. तब सलमान ने उन्हें अपने घर रहने का ऑफर दिया था. अविनाश गैलक्सी अपार्टमेंट्स में रहते और बीच-बीच में सलमान की फोटोज़ शूट कर लेते हैं. वो बताते हैं कि साल 1995 से 2002 के सलमान की हर फोटो को उन्होंने ही खींचा. वो फोटो किसी स्टूडियो में नहीं ली गई. बल्कि गैलक्सी में ही शूट की गई. वो लोग लाइट या किसी इक्विप्मेंट का इस्तेमाल नहीं करते. सलमान बस जाकर खड़े हो जाते और अविनाश क्लिक कर लेते.
अविनाश का पहला फिल्म पोस्टर शूट भले ही प्लैंड नहीं था. लेकिन आगे जाकर उन्होंने बड़े लेवल के शूट्स किए. अभी भी एक्टिवली काम कर रहे हैं. चाहे वो हाल ही में आई शाहरुख के परिवार की फोटो हो या ‘पुष्पा’ की कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन का फोटोशूट, सभी फोटोज़ अविनाश गोवारिकर के कैमरा से ही ली गई हैं.
वीडियो: KBKJ के गाने नइयो लगदा की चर्चा में सलमान खान के ऐरोगेंस की बात कहां से आ गई?