The Lallantop

"सलमान ने बिना बताए गोद में उठा लिया और मैं हैरान रह गई" - हिमानी शिवपुरी

"सलमान और अनुपम खेर सबसे बड़े प्रैंकस्टर थे".

post-main-image
हिमानी ने बताया कि सलमान और अनुपम खेर फिल्म के सेट पर प्रैंक किया करते थे. फोटो - नेटफ्लिक्स स्क्रीनशॉट

Salman Khan की क्लासिक फिल्म है Hum Aapke Hain Kaun. उन्हें सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म. समय-समय पर फिल्म और उसकी मेकिंग से जुड़े रोचक किस्से बाहर आते रहते हैं. हाल ही में हिमानी शिवपुरी ने फिल्म के एक सीन से जुड़ा किस्सा बताया. उन्होंने फिल्म में रज़िया का किरदार निभाया था. सलमान के किरदार प्रेम को रज़िया से शरारत करते हुए दिखाया गया. फिल्म में वो उन्हें गोद में भी उठा लेता है. हिमानी बताती हैं कि वो सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. इसलिए सलमान ने जब अचानक से ऐसा किया तो वो चौंक गईं. 

हिमानी ने से बातचीत की. वहां उन्होंने बताया,

सलमान खान सबसे बड़ा प्रैंकस्टर था. पहला सीन था जहां मैं आती हूं. सूरज जी ने बताया कि ऐसा-ऐसा सीन है. हम आए सीन में. सलमान की एंट्री हुई. वो ऐसे ही आया, बोला “चाचीजान” और गोद में उठा लिया. हम लोग ड्रामा के लोग हैं. हर चीज़ की रीहर्सल होती है. इसलिए ये एकदम से चौंकाने वाला था. 

हिमानी ने बताया कि वो सलमान के इम्प्रोवाइज़ेशन के साथ एक्टिंग करती रहीं. सूरज बड़जात्या को भी ये पसंद आया. उन्होंने इस सीन को फिल्म में रख लिया. उसके बाद फिर ऐसा ही सीन फिल्माया जाना था. जहां सलमान का किरदार रज़िया से मिलता है. ये वो सीन था जब रेणुका शहाणे और मोहनीश बहल के किरदार पेरेंट्स बनते हैं. उस सीन में रज़िया ही डॉक्टर थीं. वो परिवार वालों को खुशखबरी देने आती हैं. उस सीन के बारे में हिमानी ने बताया,

जब दूसरी बार सलमान ने मुझे उठाया, तब मैं तैयार थी. कि ये करेगा ऐसा कुछ. ये स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. लेकिन इस बार मैं तैयार थी. 

हिमानी ने बताया कि सेट पर सबसे ज़्यादा शैतानी सलमान खान और अनुपम खेर करते थे. वो लोग सभी पर प्रैंक किया करते. फिल्म से जुड़े लोग साथ डम्ब शराड्स भी खेला करते. ये फिल्म मिलने से पहले हिमानी एक्टिव तौर पर थिएटर कर रही थीं. उनका कहना था कि अगर ये राजश्री की फिल्म नहीं होती, तो वो इसे हां नहीं करती. वो अपने थिएटर वाले काम से खुश थीं. बता दें कि ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल है. फिल्म को शुरुआती दिनों में सिनेमाघरों पर जूझना पड़ा था. लेकिन उसके बाद शोज़ भरने लगे. और लोगों ने उसे सुपरहिट बना दिया.

वीडियो: सलमान खान की हम आपके हैं कौन को बचाने के लिए आदित्य चोपड़ा ने क्या सलाह दी थी