The Lallantop

"पुलिस मुझे अरेस्ट करने आई और मेरे साथ शराब पीकर चली गई"

Ram Gopal Varma ने हालिया इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया, जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची. और कानून बदल गया.

post-main-image
राम गोपाल वर्मा अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर चुके हैं.

राम गोपाल वर्मा आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में रहते हैं. उनके उटपटांग बयान और ट्वीट किसी-न-किसी से उनका रगड़ा करवा ही देते हैं. वो सोशल मीडिया पर वही कहते, जो उन्हें महसूस होता है. ऐसा करने में वो कोई फ़िल्टर भी नहीं रखते. मगर उनका यही ‘नो फ़िल्टर एटीट्यूड' घर बैठे उन्हें पुलिस के दर्शन करा देता है. कुछ ऐसा ही तब भी हुआ, जब 4-5 साल पहले राम गोपाल वर्मा के ट्वीट देख पुलिस उनके घर पहुंच गई थी. हालांकि इसके बाद जो हुआ, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

हाल ही में रामू ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर’ में हिस्सा लिया. यहां पर उन्होंने पुलिस के साथ हुई इस मुलाकात के बारे में बात की. रामू ने कहा,

“4-5 साल पहले मैंने कुछ ट्वीट किए थे. उस समय मैंने ज्यादा नहीं सोचा. बस जो महसूस किया, वो लिख दिया. कुछ घंटों बाद, महेश भट्ट सर का फोन आया और उन्होंने कहा कि रामू, तुम्हारे ट्वीट्स को लेकर हंगामा मचा हुआ है. लेकिन यह समझ लो कि ईशनिंदा कानून के खिलाफ नहीं. मुझे तो यह भी याद नहीं था कि मैंने क्या किया था. क्योंकि मैं उसे कब का भूल चुका था."

इस बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा,

“हम सभी मामलों को समझने और याद करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन जिस दिन पुलिस मेरे ऑफिस पहुंची, उसी दिन अदालत ने उस कानून को बदल कर दिया, जिसके तहत मुझपर केस हुआ था. पुलिस को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या करें? तो वो लोग मेरे साथ बैठे. ड्रिंक लिया और फिर चले गए. मैं जो भी ट्वीट करता हूं, वो ज्यादातर अंजाने में होता है. लेकिन कभी-कभी मैं ऐसा सिर्फ किसी को चिढ़ाने या परेशान करने के लिए भी करता हूं."

अगर आपको लगता है कि यह कोई एकाध बार की बात है, तो शायद आप गलत हैं. राम गोपाल वर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. ये बात आपको उनके कुछ ट्वीट्स पढ़कर खुद ही समझ आ जाएगा. 

1. जब सुपरस्टार रजनीकांत के रंग-रूप का उड़ाया मज़ाक

2016 में रामू ने रजनीकांत को लेकर एक ट्वीट किया. इस फोटो में रजनीकांत के साथ एमी जैकसन भी थीं. ये संभवत: ‘रोबोट 2’ के शूटिंग के दौरान की तस्वीर थी. रामू ने रजनी और एमी की ये फोटो पोस्ट करके लिखा-

“वो बुरे दिखते हैं. उनके पास सिक्स पैक्स भी नहीं है. उनका शरीर और कद भी मेल नहीं खाता. उन्हें डांस स्टेप्स के आखिरी हिस्से याद रहते हैं.”

रामू ने ये ट्वीट तो कर दिया. मगर इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी, ये बात किसी को समझ नहीं आई. वो रजनीकांत का मज़ाक उड़ाना चाहते थे या कुछ, इस पर क्लैरिटी की भारी कमी रही. मगर उनके इस ट्वीट के बाद रजनीकांत फैन्स ने उनकी खूब लानत-मलानत की.
 

ram gopal verma on rajinikanth
रजनीकांत पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट


2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
 

2022 में रामू ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- 

“अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं, तो पांडव कौन हैं? और उससे भी ज़रूरी बात ये कि कौरव कौन हैं?”  

उनके इस ट्वीट की भी खूब आलोचना हुई.

ram gopal verma on president draupadi murmu
राष्ट्रपति पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट



3. महिला दिवस पर भी किया बेहूदा ट्वीट
 

2017 में महिला दिवस के दिन राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया. इसमें वो लिखते हैं,

“मैं चाहता हूं कि दुनिया की सभी महिलाएं मर्दों को उतनी ही खुशीं दें, जितनी सनी लियोनी देती हैं.” 

उनके इस ट्वीट पर खूब बवाल छिड़ा. उन्हें पिछड़ी मानसिकता वाला और पता नहीं क्या-क्या कहा गया.

ram gopal verma on sunny leone
सनी लियोनी पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट


4. भाजपा विधायक अंगूरलता डेका पर अपमानजनक कमेंट

रामू ने असम से भाजपा विधायक रहीं अंगूरलता डेका पर बेअदबी भरा ट्वीट लिखा. रामू ने उनकी दो तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा,

“अगर MLA ऐसी दिखती हैं, तो वाकई अच्छे दिन आ गए हैं. थैंक यू अंगूरलता जी. थैंक यू मोदी जी. पहली बार मुझे पॉलिटिक्स से प्यार हुआ है.” 

ram gopal verma on angoorlata
अंगूरलता डेका पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट


5. एक ट्वीट कर पूरे तमिलनाडु को एकजुट कर दिया

2015 में शंकर की फिल्म आई थी I. इस फिल्म में विक्रम और एमी जैकसन ने लीड रोल्स किए थे. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रामू ने इसकी तारीफ में एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 

“एक आम आउटसाइडर के तौर पर I का ट्रेलर देखने के बाद मुझे ये लगता है कि तमिलनाडु में शंकर, जयललिता और रजनीकांत से भी बड़े हैं.”
 

ram gopal verma on jayalalitha and rajinikanth
रजनीकांत और जयललिता पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट


राम गोपाल वर्मा पिछले दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ के बारे में अपनी राय को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने ‘एनिमल’ की तारीफ करते हुए लिखा कि वो संदीप रेड्डी वांगा के पांव छूना चाहते हैं. क्योंकि उनकी बनाई फिल्म ‘एनिमल’ उन्हें बहुत पसंद आई. इसके बाद उन्होंने ‘एनिमल’ का रिव्यू भी लिखकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जहां तक रही उनके फिल्मों की बात, तो उनकी पिछली फिल्म थी ‘व्यूहम’ जो कि 2024 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो बतौर एक्टर नाग अश्विन की प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नज़र आए थे. ये कैमियो रोल था.
 

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई पर क्या कहा?