The Lallantop

नशे-दारू वाले सीन की शूटिंग चल रही थी, भीड़ ने पहुंचकर हंगामा मचा दिया

बाद में जुगाड़ लगाकर उस सीन को शूट करना पड़ा.

post-main-image
'क्लास' स्पैनिश सीरीज़ 'ऐलीट' का इंडियन अडैप्टेशन है.

Class. नेटफ्लिक्स पर आई हालिया सीरीज़. कहानी है दिल्ली के एक स्कूल की. बड़े घर के बच्चे पढ़ते हैं यहां. लंबी, चमकीली गाड़ियों से आने वाले. पार्टियां करते हैं. नशे, शराब, नाच गाना सब इनकी शामों का हिस्सा है. शो बनाने वाले यही दुनिया दिखाना चाह रहे थे. मगर कांड हो गया. पार्टी का एक सीन शूट हो रहा था. तभी भीड़ धमक आई. हंगामा खड़ा किया. शूटिंग बंद करवा दी. ‘क्लास’ के डायरेक्टर अशीम आहलुवालिया ने अपने एक इंटरव्यू में ये किस्सा साझा किया है. 

‘क्लास’ के कुल आठ एपिसोड हैं. उनमें से ये किस्सा तीसरे एपिसोड से जुड़ा है. बल्ली नाम का किरदार अपने यहां पार्टी रखता है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अशीम ने बताया कि वो इस सीन को असली लोकेशन पर शूट कर रहे थे. कहा,

हम एक पुराने तंगहाल फ्लैट में शूट कर रहे थे. लेकिन भीड़ ने हमारा काम रुकवा दिया. उन्हें लगा कि हम गैरकानूनी कामों का अड्डा चला रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आया कि हम शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने देखा कि लोगों ने छोटे कपड़े पहने थे, पार्टी कर रहे थे, इसलिए काम बंद करवा दिया. इसका मतलब ये हुआ कि हमारा सीन अधूरा रह गया. हमें फिर उस लोकेशन पर जाने की इजाज़त नहीं मिली. 

class netflix
‘क्लास’ से एक सीन. 

अधूरे बचे सीन को पूरा करने के लिए टीम को नया सेट बनाना पड़ा. इस बार किसी असली लोकेशन पर नहीं गए. बल्कि स्टूडियो के अंदर ही हूबहू वही सेटिंग बनाई. अशीम बताते हैं कि कुछ हफ्तों बाद उनकी टीम ने वैसा ही सेट बना डाला था. अशीम बताते हैं कि प्रोडक्शन डिज़ाइनर मधुर माधवन ने ऐसा काम किया कि उन्हें फर्क पता नहीं चला, कि कौन सा हिस्सा उन्होंने असली सेट पर शूट किया और कौन सा स्टूडियो में. ‘क्लास’ नेटफ्लिक्स पर आ चुका है. लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे बनाने वाले अशीम इससे पहले ‘मिस लवली’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.

वीडियो: 2022 में नेटफ्लिक्स पर आई ये 5 फ़िल्में, आपका दिन बना देंगी