The Lallantop

'एनिमल' के एक्टर का पुराना वीडियो वायरल, जब छत से कूदती लड़की की जान बचाई

लोग Manjot Singh की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि वो असली सुपरहीरो हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना साल 2019 की है.

post-main-image
'एनिमल' में मंजोत रणबीर के कज़िन बने थे.

Animal के एक्टर Manjjot Singh का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इंटरनेट की जनता उनका वीडियो शेयर कर के उनकी तारीफ कर रही है. उन्हें रियल लाइफ सुपरहीरो बता रही है. वायरल वीडियो में दिखता है कि एक लड़की खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है और मंजोत उसकी जान बचा लेते हैं. ये वीडियो साल 2019 का बताया जा रहा है. ये घटना ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी कैम्पस की है. मंजोत ने शारदा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है. तब वो अपने फाइनल ईयर में थे. 

मंजोत ने खुद भी इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे थे. एक यूज़र ने लिखा,

असली ‘एनिमल’ जिसने इंसान को बचाया. 

दूसरे यूज़र ने लिखा,

आप सुपरहीरो हैं. 

एक यूज़र ने लिखा,

भाई ये नहीं पता था कि आप रियल लाइफ हीरो हैं. ग्रेट. 

‘एनिमल’ में मंजोत की को-एक्टर मानसी तक्षक ने भी कमेंट किया. उन्होंने फिल्म में बॉबी देओल के किरदार अबरार की तीसरी पत्नी का रोल किया था. मानसी ने लिखा,

रियल रिस्पेक्ट. 

एक यूज़र ने लिखा,

रियल लाइफ हीरो. मुझे नहीं था कि वो आप थे. आपको सलाम. 

नित्या नाम की यूज़र ने कमेंट किया,

मैं वहीं थी. मैंने पूरी घटना देखी थी. भगवान का शुक्र है कि आप वहां मौजूद थे और सही समय पर आपने एक जान बचा ली.

बता दें कि इस घटना का वीडियो साल 2019 में भी वायरल हुआ था. सिख समाज ने मंजोत को उनकी हिम्मत के लिए सम्मानित किया था. अर्शदीप नाम की यूज़र ने ट्वीट कर के बताया था कि मंजोत उन दिनों सिविल सर्विस एग्ज़ाम की तैयारी कर रहे थे. अपनी फीस का जुगाड़ करने के लिए वो पार्ट टाइम भंगड़ा सिखाया करते थे. उनका वीडियो बाहर होने के बाद सिख समुदाय ने उनकी कोचिंग फीस की ज़िम्मेदारी उठाने का फैसला लिया था.          


           
Animal की कामयाबी के बाद ये वीडियो फिर उठ गया. मंजोत ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा,

मैंने उस लड़की से बात करना शुरू किया. मैंने उससे पूछा कि उसे कोई समस्या आ रही है क्या या किसी से कोई मतभेद है. उसने बताया कि उसका अपनी मां के साथ कोई मतभेद हुआ था.

बता दें कि ‘एनिमल’ से पहले मंजोत कुछ पंजाबी फिल्मों और एड्स में काम कर चुके हैं. हालांकि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म उनके करियर के लिए सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुई.    

यह भी पढ़ें - 'एनिमल पार्क' में बॉबी देओल के कैरेक्टर को ज़िंदा किया जाएगा!    

(नोट: अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं, तो आप 9152987821, 9820466726 नंबरों पर फोन करें. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है, जितना किसी शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

  
 

 

 

 

वीडियो: एनिमल के मेकर्स एनिमल पार्क में बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार को ज़िंदा करना चाहते हैं