Ram Gopal Varma और Amitabh Bachchan के बीच दोस्ताना संबंध हैं. दोनों कई फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में रामू ने इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म Bhoot देखने के बाद अमिताभ उन्हें पीटने वाले थे. 'भूत' में Ajay Devgn और Urmila, Nana Patekar, Rekha, Tanuja और Fardeen Khan ने काम किया था.
जब 'भूत' देखने के बाद राम गोपाल वर्मा से अमिताभ ने कहा- 'मैं आपको पीटना चाहता था'
अमिताभ ने फिल्म देखने के बाद ये भी कहा कि उन्हें अपने आप पर गुस्सा आ रहा है कि वो ये फिल्म देखने आए ही क्यों!
फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत करते हुए राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'भूत' से जुड़ा ये किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि 'भूत' को पूरी इंडस्ट्री ने पसंद किया. उनकी मां तो ये फिल्म देखकर इतनी डर गई थीं कि वो खिड़की-दरवाज़े बंद करती रहती थीं. जबकि उन्हें पता था कि ये फिल्म है, जो उनके बेटे ने बनाई है. मतलब ये सब रियल तो हो ही नहीं सकत. खैर, रामू इस फिल्म पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन बताते हैं. वो कहते हैं-
''अमिताभ बच्चन ने प्रीव्यू के दौरान वो फिल्म देखी और मुझे कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि मैं आपको पीट दूंगा. मैं खुद से इस बात पर नाराज़ था कि मैं ये फिल्म देखने आया क्यों?' हॉरर फिल्में आपके साथ यही करती हैं. उन्हें आपके भीतर कोई भाव पैदा करना चाहिए. चाहे वो डर का भाव हो या कोई और भाव.''
'भूत' को राम गोपाल वर्मा ने समीर शर्मा के साथ मिलकर लिखा था. समीर ने एक इंटरव्यू में बताया था-
''पहले अभिषेक बच्चन 'भूत' में काम करने वाले थे. किन्हीं वजहों से वो नहीं हो सका. इसके बाद मैं और रामू अजय देवगन से मिलने गए.''
अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा ने 'सरकार सीरीज़' की तीन फिल्में, 'निशब्द', 'आग', 'रण' और 'डिपार्टमेंट' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया. राम गोपाल वर्मा कई बार अमिताभ की तारीफ करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर गाली दे चुके हैं. 2011 में बच्चन की फिल्म आई थी 'बुड्ढा होगा तेरा बाप'. उसमें अमिताभ का काम देखकर रामू बड़े प्रभावित हुए. गालियों से भरा हुआ ट्वीट लिखा. इस पर हल्ला मचा.
कई एक्सपेरिमेंटल फिल्मों में काम करने के बाद अमिताभ बच्चन 2011 में 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' नाम की खालिस मसाला फिल्म में नज़र आए. मशहूर तेलुगू फिल्ममेकर पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी ये वही फिल्म थी. ये वैसा ही रोल था, जिसमें रामू बच्चन को देखना चाहते थे. रामू ने अपनी ऑटोबायोग्रफी में लिखा उन्हें उस फिल्म में पुराना अमिताभ बच्चन दिखा. फिल्म को देखने के बाद शराब के नशे में उन्होंने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा-
''मैंने अभी बुड्ढा होगा तेरा बाप देखी. और मेरी बच्चन से इस बात की नाराज़गी है कि वो इतने चू** कैसे हो सकते हैं, जो वो ऐसी फिल्में नहीं करते. और मैं ऐसा ल**** हूं, जिसे आज तक ये बात रियलाइज़ नहीं हुई.''
ये प्यार में दी हुई गाली थी. ये बात सिर्फ अमिताभ बच्चन को समझ आई.
अमिताभ ने बताया कि रामू उनके पुराने दोस्त हैं. दोस्तों के बीच कई बार ऐसी चीज़ें निकल जाती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने वो ट्वीट पढ़ा नहीं था. मगर जैसा लोगों ने उन्हें बताया, उससे उन्हें पता चला कि रामू की मंशा कोई गलत नहीं थी. इस घटना के बाद भी उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ 'डिपार्टमेंट' (2012) और 'सरकार 3' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया.
वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी मुर्मू पर ऐसा क्या ट्वीट कर दिया?