साल 1991 में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रजनीकांत की फिल्म ‘हम’ रिलीज़ हुई थी. फिल्म से गाना ‘जुम्मा चुम्मा’ बहुत पॉपुलर हुआ. हालांकि समय के साथ लोगों ने गाने को कॉल आउट भी किया. खासतौर पर अमिताभ बच्चन के हुक स्टेप और गाने में किमी काटकर के ट्रीटमेंट को लेकर. हाल ही में गाने के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बताया कि अमिताभ को खुद गाने के स्टेप पसंद नहीं थे. वो उन्हें भद्दा और अश्लील मानते थे. लेकिन जया बच्चन को यकीन था कि ये स्टेप काम करेंगे. और गाना पसंद किया जाएगा.
अमिताभ का 'जुम्मा चुम्मा' गाना बनने की कहानी, जिसके डांस स्टेप को वो खुद 'भद्दा' और 'अश्लील' मानते थे!
जया बच्चन को यकीन था कि ये स्टेप हिट होगा.
चिन्नी प्रकाश ने हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ा भाषा के गाने कोरियोग्राफ किये हैं. ‘राम और श्याम’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘हीरो हीरालाल’ जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में उन्होंने काम किया. ‘हम’ के गाने ‘जुम्मा चुम्मा’ के लिए कोरियोग्राफर की ज़रूरत थी. तब फिल्म के एक्टर गोविंदा ने उनका नाम सुझाया. चिन्नी ने Weekend With Ramesh नाम के शो पर बताया कि वो अमिताभ को डांस स्टेप दिखाने के लिए उनकी वैनिटी वैन में गए. आगे बताया,
अमिताभ बच्चन ने ‘जुम्मा चुम्मा’ गाने का हुक स्टेप देखा और कहा कि ये बहुत भद्दा है. ये तुम क्या कर रहे हो. ये बहुत बुरा है.
चिन्नी ने आगे सुझाया कि अलग स्टेप ट्राई किए जाएं. लेकिन फिर अमिताभ ने कहा कि पहले वाले स्टेप करके देखते हैं. अगर सही लगे तो रख लेंगे. वर्ना गाने से हटा दिए जाएंगे. गाना शूट हुआ. एडिट होने के बाद सब को दिखाया गया. जया बच्चन भी वहां मौजूद थी. चिन्नी बताते हैं,
जया जी वो स्टेप देखकर बहुत खुश हुईं. उन्होंने कहा कि ये बेस्ट स्टेप है और लोग इसे भूलेंगे नहीं. जया जी को यकीन था कि ये स्टेप ज़रूर हिट होगा. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि इसे गाने में रहने दो.
जया बच्चन की बात सही साबित हुई. ‘जुम्मा चुम्मा’ का स्टेप यादगार बन गया. कई मौकों पर रीक्रिएट किया गया. बता दें कि इस गाने के बाद चिन्नी प्रकाश का करियर पूरी तरह बदल गया. उनकी डिमांड कई गुना बढ़ गई. उन्हें गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. गाने में अमिताभ और किमी की आवाज़ दी थी सुदेश भोसले और कविता कृष्णमूर्ति ने. सुदेश को भी बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
वीडियो: अमिताभ बच्चन ने बाइक वाली घटना पर कहा कि कहीं गए नहीं, सिर्फ फोटो खिंचाई