The Lallantop

सलमान की सबसे बड़ी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को आदित्य चोपड़ा की एक सलाह ने बचाया था

'हम आपके हैं कौन' को प्रीमियर पर ऐसा रिस्पॉन्स मिला था कि सूरज बड़जात्या निराश हो गए थे.

post-main-image
'हम आपके हैं कौन' को प्रीमियर के वक्त बहुत बुरा रिस्पॉन्स मिला था.

नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज़ रिलीज़ हुई है, The Romantics. ये सीरीज़ यश चोपड़ा और यश राज फिल्म्स की लेगेसी को सेलिब्रेट करती है. सीरीज़ के चार एपिसोड में हिंदी सिनेमा के अलग-अलग लोगों से बातचीत की गई. सब ने यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. ऐसी ही शख्सियतों में से एक थे सूरज बड़जात्या. उन्होंने बताया कि कैसे आदित्य चोपड़ा ने ‘हम आपके हैं कौन’ को लेकर ऐसी सलाह दी जिससे फिल्म का रुख बदल गया. फिल्म के प्रीमियर के वक्त लोगों को रत्ती भर भी पसंद नहीं आई थी. लेकिन आदित्य चोपड़ा की राय बाकी सब से इतर थी.

सूरज बड़जात्या ने ‘द रोमांटिक्स’ में बताया कि जब ‘हम आपके हैं कौन’ का प्रीमियर हुआ, तो उसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. सूरज ने आगे बताया,

हमने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए लिबर्टी हॉल में शो रखा. वो शो बिल्कुल बर्बाद हो गया. 

इस प्रीमियर के बाद आदित्य चोपड़ा ने सूरज को कॉल किया. कहा कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई. साथ ही कहा कि चिंता मत करो. सूरज ने उन्हें ऑडियंस का रिएक्शन बताया, कि लोगों को फिल्म नहीं पसंद आई. इस पर आदित्य का कहना था कि दो-ढाई गाने काट दो और फिर देखो फिल्म क्या कमाल करती है. ठीक ऐसा ही हुआ भी. सूरज बड़जात्या ने दो गाने फिल्म से हटा दिए, ‘चॉकलेट लाइम जूस’ और ‘मुझसे जुदा होकर’. आपने ये गाने फिल्म में सुने होंगे. उसकी वजह है कि जब फिल्म को टीवी पर रिलीज़ किया गया, तब गाने जोड़ दिए गए. 

आदित्य चोपड़ा की गाने वाली सलाह सटीक साबित हुई. जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तब आलम ये था कि इधर गाना आता, उधर से लोग उठकर बाहर निकलने लगते. हर गाने के साथ लोग सिनेमाघर से उठकर जाने लगे. सूरज ने इंडियन एक्सप्रेस को एक पुराना इंटरव्यू दिया था. वहां ज़िक्र किया था कि उन्हें ‘हम आपके हैं कौन’ पर भरोसा था. लगा था कि लोगों को फिल्म खूब पसंद आएगी. अपनी उम्मीदों से उलट रिएक्शन देखकर निराशा हुई. लेकिन ये निराशा रिलीज़ के पांच-छह दिन बाद छंट गई. वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत सिनेमाघर भरने लगे. इतनी टिकट बिकीं कि आज भी फुटफॉल के मामले में ‘हम आपके हैं कौन’ टॉप पर है.

वीडियो: आदित्य चोपड़ा ने DDLJ में टॉम क्रूज़ के बदले शाहरुख़ को क्यों लिया?