केके मेनन, नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले से जुड़े थे. उनको पहला बड़ा थिएटर ब्रेक मिला था ‘महात्मा वर्सेज़ गांधी’ से. जो एक अंग्रेज़ी नाटक था. बात में इस नाटक पर फिल्म भी बनी. प्ले में नसीर ने गांधी का रोल किया था और केके ने उनके बेटे हरिलाल का रोल. इस नाटक को खूब प्यार मिला. एक बार मोटले ग्रुप को राष्ट्रपति भवन से न्यौता आया. उन्हें ‘महात्मा वर्सेज़ गांधी’ की परफॉर्मेंस देनी थी.
राष्ट्रपति भवन में केके मेनन के साथ जो हुआ, किसी के साथ न हो!
केके ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में जब अचानक से उन्हें लगने लगा कि कोई उन्हें बुला रहा है.

थिएटर वाले बस भरकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे. ‘दी लल्लनटॉप’ के खास प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में आए केके मेनन बताया,
''उस वक्त के. आर. नारायणन, राष्ट्रपति थे. तो हमें वहां बुलाया गया था. वहां तीन-चार लेयर सिक्योरिटी की होती हैं. एक तो हम वैसे ही पक चुके थे कि हर बार बस से उतरो, हर बार चेकिंग के लिए जाओ. जब अंदर गए, तो वहां पर भी काफी सिक्योरिटी थी. एक प्वॉइंट के बाद नसीर जी फूट गए थे.''
केके ने आगे बताया,
हम स्टेज सेटअप कर रहे थे तो अचानक मुझे एक आवाज़ आई,
केके, कम हियर.
तो मैंने कहा यार मुझे कौन जानता है यहां. फिर मैंने नीना से पूछा, कौन बुला रहा है मुझे. फिर आवाज़ आई,
केके.
फिर मैंने बाहर देखा तो एक काला सुंदर सा लैब्राडोर कुत्ता था वहां. उसका नाम केके था. सिक्योरिटी डॉग था वो. तो वो सिक्योरिटी गार्ड उसको बता रहा था कि केके इधर आओ, इधर बैठो.
केके बताते हैं कि इतना सब देखने और सुनने के बाद वो उस सिक्योरिटी डॉग के पास गए और उनसे हाथ मिलाया. बस उस वक्त मोबाइल फोन्स का ज़माना नहीं था, इसलिए उसके साथ तस्वीर नहीं खिंचा पाए.
केके मेनन ने सिनेमा और थिएटर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों के क्राफ्ट्स बिल्कुल अलग होते हैं. केके कहते हैं कि स्टेज पर दो ही चीज़ मैटर करती है, एक आपकी भाषा और दूसरा आपका जेस्चर. वहीं कैमरे पर विपरीत है. वहां कैमरा आपकी आंखों के थ्रू आपके अंदर घुसता है तो वहां कोई चीटिंग नहीं हो सकती. केके ने कहा कि सिनेमा एक ऐसी जगह है कि वहां जो आप बोल रहे हो उसे वहां महसूस भी करना होगा.
इन सभी के अलावा भी केके ने अपनी फिल्मोग्राफी और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. इस वीडियो को आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान का नॉट रमैया वस्तावैया आया, कौन सा शॉट देख जनता खुशी से चहकी