Sandeep Reddy Vanga अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म Animal की वजह से आए दिन सुर्ख़ियों में हैं. ये फिल्म सोशल मीडिया पर अपने म्यूज़िक और पोलराइज़िंग रिव्यूज़ की वजह से काफी चर्चा में है. 'एनिमल' के सुपर हिट होने के बाद, वांगा और Ranbir Kapoor के फैन्स को इसके सीक्वल Animal Park का बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में वांगा ने कई इंटरव्यूज़ भी दिए हैं. इन इंटरव्यूज़ में उन्होनें अपने क्रिटिक्स के बारे में बात की है. साथ ही 'एनिमल पार्क' के बारे में भी बताया.
संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल पार्क' के बारे में बड़ा तगड़ा हिंट दिया है
Animal की सक्सेस के चलते डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga एक के बाद एक इंटरव्यूज़ दे रहें हैं. ऐसे ही कुछ इंटरव्यूज़ में उन्होंने Animal Park के बारे में ज़रूरी जानकारी दी.
संदीप रेड्डी वांगा ने Galatta Plus चैनल से बातचीत करते हुए फिल्म की बिहाइंड-द-सीन्स बातें बताई. इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म के पॉपुलर 'लिक माय शू' वाले सीन के बारे में भी बताया. इस सीन के बारे में बताते हुए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल पार्क' का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि लोगों का फिल्मों पर चर्चा करने का तरीका काफी टॉक्सिक हो गया है. उन्होंने कहा कि 'लिक माय शू' वाले सीन में, कुछ क्रिटिक्स ने बस ये देखा कि हीरो एक लड़की से अपने जूते चटवा रहा है, पर उन्होंने इसे आउट-ऑफ़-कॉन्टेक्स्ट समझ लिया है. वांगा के अनुसार वो इस छोटे से सीन से ये दिखाना चाह रहे थे कि रणबीर के किरदार में तृप्ति के किरदार के लिए एक सॉफ्ट कार्नर है. इसलिए वो जैसे ही जूता चाटने के लिए नीचे झुकती है, वो वहां से अपना जूता हटा लेते हैं. ये 'एनिमल पार्क' के लिए भी ज़रूरी जानकारी देता है. उन्होंने कहा
मैं चाहता था कि ये मोमेंट विजय और ज़ोया के रिश्ते के लिए एक ज़रूरी मोमेंट बने, ताकि ‘एनिमल पार्क’ में लोग उनके रिश्ते की गहराई को समझ पाएं.
तृप्ति डिमरी के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. भले ही 'एनिमल' में तृप्ति को थोड़े समय का ही स्क्रीन टाइम मिला, पर एनिमल पार्क में उन्हें ज़्यादा समय के लिए बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है. जब होस्ट भारद्वाज रंगन ने वांगा से 'एनिमल पार्क' के टाइटल का कारण पूछा, तब उन्होंने बताया
एनिमल पार्क यानी, सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई सारे जानवरों का झुण्ड. 'एनिमल पार्क' एक युद्ध होगा, महाभारत की तरह.
Connect FM Canada को दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो 'एनिमल पार्क' की शूटिंग 'Spirit' के बाद ही शुरू करेंगे. 'स्पिरिट' में Prabhas लीड रोल में दिखेंगे. वो 'एनिमल पार्क' को 2026 के बीच में शुरू कर सकतें हैं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने Allu Arjun के साथ फिल्म करने की खबर को भी पुख्ता किया.
'एनिमल पार्क' में रणबीर कपूर डबल रोल में दिखेंगे. रणबीर, रणविजय के साथ अज़ीज़ हक़ का भी किरदार निभाएंगे. इस सीक्वल के लिए भी लोग काफी एक्साइटेड हैं. 'एनिमल पार्क' की झलकी लोगों को 'एनिमल' के अंत में भी देखने को मिली. अब देखना ये है कि क्या 'एनिमल पार्क' बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ जितना शोर मचा पाती है!
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग देख मुंह खुला का खुला रह जाएगा