कुछ साल पहले Govinda ने अपने एक इंटरव्यू में Avatar को लेकर बात की थी. ये James Cameron का पैशन प्रोजेक्ट है. गोविंदा ने आप की अदालत से बात करते हुए कहा था कि अवतार में पहले वो लीड रोल करने वाले थे, लेकिन वो अपने शरीर पर नीला रंग नहीं लगवाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हॉलीवुड की इतनी बड़ी फिल्म ठुकरा दी. गोविंदा ने कहा था,
गोविंदा की हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर बोले, "उसके दिमाग की डिस्क घूम गई है"
Govinda को जो Avatar ऑफर हुई थी, Pahlaj Nihalani ने उसके पीछे की कहानी भी बताई.

“अवतार टाइटल मैंने ही दिया था. वो बहुत ही सुपरहिट फिल्म हुई थी. मैंने जेम्स कैमरन से कह दिया था कि तुम्हारी पिक्चर बहुत चलने वाली है. मैंने ये भी कह दिया था कि तुम्हारी फिल्म सात साल में नहीं बनने वाली. वो बहुत गुस्सा हुआ मुझपर. मैंने कहा कि तुम ऐसा अवतार बनाना चाह रहे हो जो ईश्वर का अंश है और अपंग है, ये संभव ही नहीं है. तुम चाह रहे हो कि 410 दिन तक मैं अपनी बॉडी को कलर करूं, मुझसे नहीं होगा. मैंने क्षमा मांगी और कहा कि ये पिक्चर तुम्हारी सुपरहिट होने वाली है.”
इस इंटरव्यू के बाद गोविंदा को बहुत ट्रोल किया गया. लोग कहने लगे कि गोविंदा कुछ भी कह रहे हैं. अवतार कभी उन्हें ऑफर ही नहीं हुई थी. हाल ही में गोविंदा की बड़ी फिल्मों के प्रोड्यूसर Pahlaj Nihalani ने इस बारे में बात की. Friday Talkies नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलाज ने बताया,
“मैंने गोविंदा के साथ एक फिल्म बनाई थी, 'अवतार'. मैंने शुरू की थी. 40 मिनट की शूट की. मुझे लगता है कि वो मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मैं वो फिल्म बना रहा था. पता नहीं 'अवतार' टाइटल से उसके दिमाग में क्या आया और क्या नहीं आया, बाद में दावा करने लगा कि मैं हॉलीवुड वाली ‘अवतार’ में काम करने वाला था. उसके दिमाग की डिस्क घूम गई. हिंदी वाली 'अवतार' के बदले इंग्लिश वाली ‘अवतार’ चली गई. मतलब डिस्क की भाषा बदल गई.”
पहलाज निहलानी ने आगे बताया कि बाद में गोविंदा ने उस फिल्म पर काम करने से मना कर दिया. उनका कहना था कि कुछ और बनाते हैं. पहलाज ने फिर रजनीकांत की फिल्म के राइट्स खरीदे, जहां रजनीकांत का डबल रोल था. उनका प्लान था कि एक शेड्यूल में पूरी फिल्म खत्म कर दी जाए. मगर बीच में गोविंदा की तबियत बिगड़ गई. उन्हें सेट पर चक्कर आने लगे. उसके चलते फिल्म का शूट लंबा खिंच गया.
साल 1992 में आई ‘शोला और शबनम’ गोविंदा की पहली मेजर हिट फिल्म थी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था, और पहलाज निहलानी फिल्म के प्रोड्यूसर थे. पहलाज ने उस फिल्म के बनने का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि गोविंदा उनके पास अपनी फोटोज़ लेकर आए. उन्हें वो पसंद नहीं आईं. अगले दिन वो एक कैसेट लेकर पहुंच गए. बताया कि मुझे ब्रेक डांस भी आता है. उसके बाद पहलाज निहलानी अमेरिका गए. माइकल जैक्सन के डांस की कैसेट खरीदी. उनका रेफरेंस इस्तेमाल किया और अपनी फिल्म की कहानी बदल दी. डांस को केंद्र बना दिया गया. फिल्म खूब चली. उसके बाद पहलाज निहलानी और गोविंदा ने आंखें में भी साथ काम किया था.
वीडियो: गोविंदा ने बताया, उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म क्यों ठुकरा दी?