हैरी पॉटर (Harry Potter) मूवी तो आपने देखी ही होगी. इसमें एक कमाल का कैरेक्टर था प्रोफेसर सिविरस स्नेप (Professor Severus Snape). इस मूवी की सीरीज़ के बाद अब इस पर वेब सीरीज़ बन रही है. निर्माताओं ने सीरीज में प्रोफेसर सिविरस स्नेप का रोल एक अश्वेत एक्टर पापा एस्सीडू (Paapa Essiedu) देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद कट्टर हैरी पॉटर फैन्स (Harry Potter fans) का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट गया. फैन्स ने निर्माताओं खूब खरी-खोटी सुनाई.
Harry Potter वेब सीरीज़ में प्रोफेसर स्नैप का किरदार निभाएगा एक अश्वेत एक्टर, फैन्स क्यों भड़क गए?
Harry Potter web series: नई कास्टिंग को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने प्रोफेसर Severus Snape का रोल एक अश्वेत अभिनेता को देने पर मेकर्स से असहमति व्यक्त की.

मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक, नई कास्टिंग को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूज़र्स ने प्रोफेसर सिविरस स्नेप का रोल एक अश्वेत अभिनेता को देने पर मेकर्स से असहमति व्यक्त की. जॉन रूट नाम एक यूज़र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
HBO ने आधिकारिक तौर पर गर्भ में ही अपने शो को खत्म कर दिया है. किताबों में स्नेप श्वेत है, इसलिए उसे शो में भी श्वेत होना चाहिए. यह सिर्फ DEI की बकवास है, अब कल्पना करें कि जब श्वेत जेम्स पॉटर अश्वेत सेवेरस स्नेप को धमकाएगा तो क्या होगा... नस्लवाद, पीड़ित एजेंडे को आगे बढ़ाने का शानदार तरीका.
यह भी पढ़ेंः वो आदमी जिससे हम सबने नफरत की, किसी और दौर में होता तो देवता कहलाता
एक अन्य X यूजर ने सुझाव दिया,
पापा एस्सीडू को हैरी पॉटर टीवी सीरीज़ में सेवेरस स्नेप के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए था. डीन थॉमस, एंजेलिना जॉनसन, ली जॉर्डन या किंग्सले शेकलबोल्ट जैसे वास्तविक अश्वेत किरदारों को आगे बढ़ाने पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया?
एक अन्य X यूजर ने इसे “मॉर्डन कास्ट स्वैप के इतिहास में सबसे खराब कास्ट स्वैप” करार दिया. यह शो लेखिका जेके राउलिंग की हैरी पॉटर किताब पर बेस्ड होगा और मैक्स पर स्ट्रीम होगा.
सीरीज़ फिलहाल पाइपलाइन में है. लोग बिना देखे ही पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर पापा एस्सीडू के बारे में राय बना रहे हैं. लेकिन मुमकिन है कि सीरीज़ और उनके रोल देखने के बाद लोगों की राय बदल जाए. पापा एस्सीडू ने एक्टिंग की दुनिया में अपने लिए एक अनूठी जगह बनाई है. उन्हें अपने क्राफ्ट की गहरी समझ है.
दूसरी तरफ, पापा एस्सीडू के अलावा, शो रनर और कार्यकारी निर्माता फ्रांसेस्का गार्डिनर और डायरेक्टर मार्क मायलॉड ने खुलासा किया कि जॉन लिथगो एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाएंगे, जेनेट मैकटीर मिनर्वा मैकगोनागल की भूमिका निभाएंगी, निक फ्रॉस्ट रूबस हैग्रिड की भूमिका निभाएंगे, ल्यूक थैलन क्विरिनस क्विरेल की भूमिका निभाएंगे और पॉल व्हाइटहाउस आर्गस फ़िलच की भूमिका निभाएंगे.
वीडियो: सलमान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी, मैसेज में ये कहा