The Lallantop

ऋतिक और NTR Jr. की फिल्म 'वॉर 2' भी 'पठान' वाली डेट पर रिलीज़ होगी!

YRF स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान की 'टाइगर 3' के बाद ऋतिक की 'वॉर 2' का नंबर है.

post-main-image
'वॉर' के एक सीन में ऋतिक रौशन. दूसरी तरफ RRR में NTR Jr.

YRF Spy Universe की कई फिल्में आ रही हैं. सबसे पहले तो Salman Khan की Tiger 3 का नंबर है. उसके बाद आएगी Hrithik Roshan और NTR Jr. स्टारर War 2. इन दिनों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट को लेकर कुछ बातें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को उसी तारीख पर रिलीज़ किया जाएगा, जिस डेट पर Shahrukh Khan की Pathaan आई थी. उस रिलीज़ डेट को लेकर YRF का लालच ये है कि उस वक्त रिलीज़ हुई फिल्में तगड़ा पैसा पीटती हैं. 

'वॉर 2' में ऋतिक रौशन, NTR जूनियर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पहली 'वॉर' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद का ग्रैजुएशन हो गया है. अब वो सीनियर डायरेक्टर बन गए हैं. 'पठान' के बाद उन्हें 'टाइगर वर्सज़ पठान' जैसी बड़ी ज़िम्मेदारियां दी गई हैं. इसलिए 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. अयान को ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि उन्हें बड़े स्केल वाली फिल्में बनाने का अनुभव है. उनकी पिछली फिल्म थी 'ब्रह्मास्त्र'. जिसने दुनियाभर से 450 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी.

'वॉर 2' को आदित्य चोपड़ा एक नॉच ऊपर ले जाना चाहते हैं. यानी जो 'वॉर' में हुआ, उससे बिगर एंड बेटर. फिल्म को साउथ इंडिया में पहुंचाने के लिए NTR जूनियर को कास्ट किया गया है. नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्लानिंग ये है कि 'वॉर 2' को 2025 में 26 जनवरी के आसपास रिलीज़ किया जाए. सिद्धार्थ आनंद की दो फिल्में 'बैंग बैंग' और 'वॉर', 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लगी थीं. उसके बाद उन्होंने 25 जनवरी पर अपनी नज़र गड़ाई. 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ हुई. सिद्धार्थ की ऋतिक रौशन स्टारर 'फाइटर' भी 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में लगने वाली है. इसलिए आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि वो 'वॉर 2' को 25 जनवरी, 2025 पर रिलीज़ करें. क्योंकि इस दिन जो भी पिक्चर रिलीज़ हुई है, उसने झामफाड़ पैसे कमाए हैं. हालांकि फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को देखते हुए रिलीज़ डेट आगे खिसकाई जा सकती है. मगर फिलहाल मेकर्स जनवरी, 2025 पर ही टिके रहना चाहते हैं. 

साउथ में पोंगल के मौके पर यानी 12 से 14 जनवरी के बीच फिल्मों को रिलीज़ करने की होड़ रहती है. कई क्लैशेज़ होते हैं. बावजूद वो डेट फिल्ममेकर्स के लिए फायदेमंद साबित होती रही है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उसके दो-ढाई हफ्ते बाद वाली रिलीज़ डेट को अपना बनाने की कोशिश में लगी हुई है.

ख़रै, स्पाय यूनिवर्स में 'टाइगर 3' के बाद 'वॉर 2' का नंबर आएगा. फिर आएगी 'टाइगर वर्सज़ पठान'. और उसके बाद आलिया भट्ट और शरवरी वाग वाली फीमेल सेंट्रिक स्पाय फिल्म है. फिलहाल, तो यशराज फिल्म्स की टाइमलाइन यही है. 

वीडियो: टाइगर Vs. पठान से पहले YRF सलमान की टाइगर 3 और ऋतिक की वॉर 2 पर फोकस करना चाहता है