विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने 10 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर माफी मांगी. कोर्ट ने उन्हें जस्टिस एस मुरलीधर (Justice S Muralidhar) के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में माफी मांगने का आदेश दिया था. विवेक ने एफिडेविट के माध्यम से माफी मांग ली थी. मगर कोर्ट का कहना था कि विवेक कोर्ट में ही आकर माफी मांगे.
विवेक अग्निहोत्री ने जज पर किया था ट्वीट, दिल्ली हाई कोर्ट आकर माफी मांगनी पड़ी
कोर्ट बार-बार बुला रहा था, लेकिन विवेक अग्निहोत्री आ नहीं रहे थे.
.webp?width=360)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे. इनमें उन्होंने लिखा कि जस्टिस एस. मुरलीधर ने भीमा कोरेगांव केस में गौतम नवलखा को जमानत दे दी. बकौल अग्निहोत्री, जस्टिस मुरलीधर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनकी पत्नी, गौतम नवलखा की दोस्त हैं. विवेक अग्निहोत्री के इन ट्वीट्स को कोर्ट की अवमानना माना गया. कोर्ट ने इस मामले को स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) में लेते हुए विवेक अग्निहोत्री, आनंद रंगनाथन और न्यूज़ पोर्टल स्वराज्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस मामले में कोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री को माफी मांगने को कहा. पिछले साल 6 दिसंबर को एफिडेविट के माध्यम से विवेक ने अपना बयान वापस लिया. और कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और तलवंत सिंह की बेंच ने विवेक को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने को कहा. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च 2023 को करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मार्च को विवेक मेडिकल वजहों से कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से बिना शर्त माफी मांगी. उनके लॉयर ने ये भी कहा कि विवेक को फ्लू हो गया है. लेकिन वो वर्चुअली कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि वो उस दिन इस मामले की सुनवाई करेंगे, जिस दिन विवेक खुद कोर्ट आएंगे. इस बार कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए ये भी कि वो पूछ नहीं रहे, आदेश दे रहे हैं.
इसके बाद 10 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. लेकिन फिर से वही बात. विवेक के वकील ने कहा कि वो खुद नहीं आ सकते क्योंकि उन्हें बहुत तेज़ बुखार है. लेकिन कोर्ट ने उन्हें आज ही पेश होने का आदेश दिया. इसके बाद फाइनली विवेक अग्निहोत्री कोर्ट पहुंचे. उन्होंने जस्टिस मुरलीधर के खिलाफ किए ट्वीट पर माफी मांगी. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें भविष्य में सावधान रहने का आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस वापस ले लिया.
इधर, आनंद रंगनाथन के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल अगली सुनवाई की तारीख के दौरान कोर्ट में पेश होंगे, जो कि 24 मई को होनी है.
विवेक अग्निहोत्री की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म थी 'द कश्मीर फाइल्स'. इन दिनों वो 'द वैक्सीन वॉर' और 'द डेल्ही फाइल्स' नाम की दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं.
वीडियो: कश्मीर फ़ाइलें के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किस चीज की माफी मांगी?