तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर Vishnu Manchu की बिग बजट फिल्म आने वाली है. जिसका नाम है Kannappa. मल्टीस्टारर इस फिल्म में Prabhas और Akshay Kumar जैसे एक्टर्स का कैमियो है. अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के रोल में. वहीं प्रभास ने रुद्रा का रोल निभाया है. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में 'कन्नप्पा' के एक एक्टर का बयान वायरल हो गया. जिसके बाद मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू हो गई है.
दरअसल, हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक प्रमोशनल इवेंट हुआ. इसमें विष्णु मंचू और एक्टर Raghu Babu के साथ 'कन्नप्पा' टीम के कुछ सदस्य मौजूद थे. इस इवेंट के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी थी. मीडिया ने विष्णु से ट्रोल्स, कॉन्ट्रोवर्सी और फिल्मों के नेगेटिव रिव्यूज़ को लेकर सवाल किया. उनके जवाब देने के बीच में ही एक्टर रघु बाबू ने माइक ले लिया. और एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा,
''अगर कोई भी हमारी फिल्म 'कन्नप्पा' को ट्रोल करेगा या उसकी बुराई करेगा, तो उसे भगवान शिव के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. उसे भगवान शिव का अभिशाप लग जाएगा...''
अब लोग रघु बाबू के इस बयान के बाद उन्हों ट्रोल कर रहे हैं. कह रहे हैं कि भगवान शिव से ही कहकर हमारी फिल्म की टिकट भी बुक करवा दीजिएगा.
कुछ कह रहे हैं कि 'कन्नप्पा' मेकर्स तो ट्रोल्स को ज़्यादा कंटेंट दे रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा,
''ये फिल्म खुद भगवान शिव को ट्रोल कर रही है. भगवान शिव तो सबसे पहले फिल्म के मेकर्स को ही सज़ा देंगे.''
रघु बाबू के इस कमेंट को लोग आध्यात्म से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक शख्स ने लिखा,
''डर और आध्यात्म इस देश में हमेशा काम करता है.''
रिएक्शन्स
एक यूज़र ने लिखा,
''ये किस तरह की अजीब सी मार्केटिंग है.''
एक शख्स ने लिखा,
''शिव भक्त होने के नाते मैं ये ज़रूर बता सकता हूं कि भगवान शिव के पास इतना वक्त नहीं हैं.''
एक शख्स ने तो इसे प्रभास की 'आदिपुरुष' से कम्पेयर कर डाला. लिखा,
''एक दूसरी 'आदिपुरुष' आने वाली है.''
एक बंदे ने लिखा,
इस पॉइंट पर तो ये मार्केटिंग भी नहीं है. ये लोग तो सीधे बोल रहे हैं कि “आपको हमारी फिल्म देखनी ही होगी."
रिएक्शन का स्क्रीनशॉट.
ख़ैर, 'कन्नप्पा' में अक्षय, मोहनलाल और प्रभास तीनों का ही स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है. अक्षय जहां भगवान शिव के रोल में दिखाई देंगे. वहीं काजल अग्रवाल पिक्चर में पार्वती के रोल में नज़र आएंगी. प्रभास, रुद्र के रोल में दिखेंगे. कहानी की बात करें तो 'कन्नप्पा' तमिल और तेलुगु लोककथाओं में बहुत प्रसिद्ध हैं. उन्हें शिव का भक्त भी कहा जाता है. इसी पर आधारित है फिल्म 'कन्नप्पा'. अब ये फिल्म लोगों को कैसी लगती है ये तो 25 अप्रैल 2025 के बाद ही पता चलेगा, जब ये थिएटर में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'कन्नप्पा' का टीजर आया, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल साथ नजर आए