The Lallantop

इरफ़ान ने गुज़रने से ऐन पहले जो बात कही, वो मैं कभी नहीं भूलूंगा: विपिन शर्मा

NSD में Irrfan Khan के बैचमेट रहे Vipin Sharma बोले- इरफ़ान के कहने पर कैनडा छोड़ भारत लौटा और दोबारा शुरू की एक्टिंग.

post-main-image
विपिन शर्मा और इरफ़ान खान 'पान सिंह तोमर' में साथ नज़र आए थे.

“कहां गाड़े थे?” 

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के रामाधीर सिंह ने ये कालजयी सवाल एहसान कुरैशी से पूछा था. फिल्म में जिस एक्टर ने एहसान कुरैशी का रोल किया था, उनका असल नाम है Vipin Sharma. विपिन GoW और Taare Zameen Par जैसी सफल फिल्मों के अहम किरदार रहे. मगर ये उनकी दूसरी पारी की फिल्में हैं. बॉलीवुड और भारत को तो वो 1984 में ही अलविदा कह गए थे. विपिन कैनडा में सेटल थे. बकौल विपिन, Irrfan Khan के बुलाने पर वो भारत लौटे और एक्टिंग की सेकंड इनिंग शुरू की. 

kahan gaade the, gangs of wasseypur,
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक सीन में तिग्मांशु धूलिया और विपिन शर्मा.

हाल ही में विपिन शर्मा The Lallantop के ख़ास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में हमारे मेहमान बने. इस बातचीत में उन्होंने अपने जीवन और करियर से जुड़े तमाम किस्से सुनाए. इसमें इरफान खान से जुड़े किस्से भी शामिल थे. क्योंकि इरफ़ान, विपिन के करियर और जीवन दोनों से जुड़े थे. विपिन ने बताया कि वो इरफ़ान ही थे, जिन्होंने दोबारा विपिन के अंदर की एक्टिंग की भूख़ पैदा की. विपिन ने ये भी कहा कि इरफ़ान जैसे एक्टर की क़द्र समझने में इंडस्ट्री को 20 साल लग गए. ये इंडियन सिनेमा की बदकिस्मती है. विपिन और इरफ़ान NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में साथ थे और तभी से गहरे दोस्त बन गए थे. The Lallantop से बातचीत में विपिन ने इरफ़ान से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा,

"मैं इस देश के सिस्टम से परेशान होकर कैनडा चला गया था. जब मैं कैनडा गया, तो मैंने एक्टिंग छोड़ दी. मैं फिल्म एडिटिंग करने लगा. भारत आता था, तो इरफ़ान से हर बार मुलाक़ात होती थी. इरफ़ान, तिग्मांशु धूलिया और नसीर भाई. इन तीन लोगों से मैं ज़रूर मिलता था. इरफ़ान और मैं अक्सर बातें करते थे एक्टिंग की. तिग्मांशु दोस्त था. कई बार उसके होस्टल में उसके रूम में रहा. तो ए‍क रिश्ता बना हुआ था लेकिन बहुत लंबा गैप हो गया था. ए‍क दिन इरफ़ान ने मुझे बोला 'मक़बूल' देखो. फिल्में बदल रही हैं. हिंदी सिनेमा बदल रहा है. मैंने देखी. मुझे बहुत अच्छी लगी. मैंने इरफ़ान को बोला- यार मैंने एक्टिंग छोड़ी नहीं है. मेरा अभी भी मन करता है एक्टिंग करने का. उसने बोला कि तू वापस आ जा. इरफ़ान के कहने पर ही मैं भारत और फिल्मों में लौटा."

इस बातचीत में विपिन ने बताया कि गुज़रने से ऐन पहले इरफ़ान ने उनसे ऐसी बात कही, जो आज भी उन्हें गर्व से भर देती है. क्या कहा था इरफ़ान ने, विपिन ने बताया,

"इरफ़ान ने एक बात मुझे कुछ समय पहले ही बोली. उसने कहा कि तुम्हें एक्टिंग नहीं छोड़नी चाहिए थी. क्योंकि NSD के समय मुझे तुम बहुत इंस्पायर करते थे. (एक पॉज़ लेकर गर्व से विपिन ने कहा) ये इरफ़ान ने मुझे बोला था. मुझे बहुत अच्छा लगा कि इरफ़ान ने मुझसे ये बात बोली. मुझे बुरा भी लगा कि मैंने क्यों छोड़ी एक्टिंग. इरफ़ान ने भी मुझसे पूछा, क्यों छोड़ी एक्टिंग? मैंने कहा हर एक की अपनी एक जर्नी होती है. मेरी भी जर्नी थी. मुझे कहीं और जाना था. पर अब मैं वापस आ गया हूं. और मुझे कहना होगा कि इतने सालों से जो तुम मुझे इंस्पायर कर रहे हो, उसका कोई मुकाबला नहीं. तुम मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हो."

# इरफ़ान की क़द्र करने में 20 साल लगा दिए इंडस्ट्री ने 

इस बातचीत में विपिन ने इरफ़ान जैसे समृद्ध कलाकार को देरी से सफलता और उसका ड्यू क्रेडिट मिलने पर अफ़सोस जताया. उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री की बदकिस्मती बताया. विपिन ने कहा,

"मैं ये बात मानता हूं कि यहां कई लोगों को मौका मिलने में बहुत देर हो जाती है. इरफ़ान, नवाज़ जैसों को 20-25 साल लग गए. इतना टाइम क्यों लगा? नहीं लगना चाहिए. जब इतना टैलेंट है, तो फिर इतनी देर क्यों? ऐसा तो नहीं कि रातोंरात इरफ़ान, ‘इरफ़ान’ बन गया या नवाज़, ‘नवाज़’ बन गया. वो शुरू से टैलेंटेड थे. इरफ़ान हमेशा से हुनरमंद था. मगर किसी ने क़द्र नहीं की. 20 साल किसी ने परवाह नहीं की. ये फिल्म इंडस्ट्री का ही नुकसान है. इंडस्ट्री के विजन का नुकसान है, जो एक्टर्स की क्षमता सही वक्त पर देख नहीं पाती. मुझे अपने केस में भी यही लगता है. मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि मैं बहुत कमाल का एक्टर हूं. मैं कह रहा हूं कि लोगों ने इस्तेमाल करने का सोचा नहीं कभी. वहां दु:ख होता है. ट्राय तो कर लो कभी. यहां विज़नरी डायरेक्टर्स की अहमियत मालूम पड़ती है और ऐसे फिल्ममेकर्स हमारे पास बहुत नहीं है. ये सच है. बिल्कुल सच है."

विपिन शर्मा और इरफ़ान खान 'पान सिंह तोमर' में साथ नज़र आए थे. 2012 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर हैं तिग्मांशु धूलिया. इसके अलावा विपिन शर्मा, ‘पाताल लोक’, फैमिली मैन' और ‘गंस एंड गुलाब्ज़’ जैसी चर्चित वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. विपिन पिछली बार देव पटेल की फिल्म ‘मंकी मैन’ और मनोज बाजपेयी के साथ ‘भैया जी’ में दिखलाई दिए थे.

वीडियो: इरफ़ान खान का कौन सा किस्सा सौरभ द्विवेदी ने बाबिल को सुना दिया?