साल 2017 में एक फिल्म आई. नाम था Mukkabaaz. Anurag Kashyap की इस फिल्म ने Vineet Kumar Singh को भयंकर पॉपुलर कर दिया. यही वो फिल्म थी जिसने उनके करियर के एक टर्निंग प्वॉइंट दिया. भले ही लोगों ने विनीत को 'मुक्केबाज़' फिल्म से जाना मगर वो सालों से काम कर रहे हैं. दूरदर्शन के टैलेंट हंटिंग शो 'सुपरस्टार्स' से शुरूआत करने वाले विनीत ने हाल ही के एक इंटरव्यू ने बताया कि इतनी सारी फिल्में, शोज़ करने के बाद वो आज भी स्ट्रगल कर रहे हैं.
जब आलिया भट्ट गोद में थीं, तब भी मैं स्ट्रगल कर रहा था, आज भी कर रहा हूं - विनीत कुमार
Mukkabaaz वाले Vineet Kumar Singh ने उस वक्त का किस्सा सुनाया जब महेश भट्ट की फिल्म 'धोखा' की शूटिंग के लिए वो उदयपुर गए थे.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में विनीत, महेश भट्ट की फिल्म 'धोखा' की बात कर रहे हैं. बात करते-करते वो इमोशनल हो जाते हैं. विनीत कहते हैं -
''23 साल हो गए इस शहर में. आज भी मेरा खुद का घर नहीं हैं यहां, ये बड़ी अजीब सी बात है. इतना काम कर रहा हूं. मगर मेरा खुद का घर नहीं है.''
विनीत ने कहा,
''मुझे याद है जब हम महेश भट्ट की फिल्म 'धोखा' में काम कर रहा था. हम शूटिंग के लिए उदयपुर गए थे. उस वक्त आलिया भट्ट छोटी थीं. गोद में बैठा करती थीं. उस वक्त भी मैं स्ट्रगल कर रहा था. आज भी मैं स्ट्रगल कर रहा हूं.''
विनीत इमोशनल हो गए. आगे उन्होंने कहा,
''आलिया बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. लेकिन समय से जब मौका मिल जाता है तो चीज़ें आपके लिए बदलती हैं. लोग बोलते हैं, सोना तपकर निकलता है लेकिन सोना हमेशा तपता ही रहे तो किस काम का? कौन पहनेगा फिर उसे? तो बहुत सारा वक्त तपने में निकल गया.''
''सब कहते हैं संघर्ष ज़रूरी है. अरे मैं कहां बोल रहा हूं कि मैं संघर्ष से भाग रहा हूं. लेकिन कितना संघर्ष. मैं क्या मांग रहा हूं, मैं अच्छा काम करना चाहता हूं, अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं, अच्छे डायरेक्ट और प्रोड्यूसर्स के साथ काम करना चाहता हूं और पूरी ईमानदारी से काम करता हूं.''
उनके इस वीडियो पर तमाम तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कोई उन्हें कह रहा है कि उन्हें बिज़नेस गेम सीखना होगा, किसी का कहना है कि उनकी फीलिंग्स को समझ सकते हैं. विनीत कुमार ने पहली फिल्म 2002 में की थी. संजय दत्त की इस पिक्चर का नाम था 'पिता'. मूवी महेश मांजरेकर ने बनाई थी. इसके बाद 'जन्नत', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' वन एंड टू, 'ईश्क', 'बॉम्बे टॉकीज़', 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्म की. मगर 'मुक्केबाज़' ने उन्हें वो फेम दिया जिसके वो हकदार थे.
इस फिल्म के बाद भी विनीत 'गोल्ड', 'सांड की आंख', 'गुंजन सक्सेना द कार्गिल गर्ल' में दिखाई दिए थे. अब जल्द ही वो सनी देओल की 'जाट' और कई फिल्म फेस्टिवल्स में घूम चुकी फिल्म 'सुपरबॉय ऑफ मालेगांव' में नज़र आएंगे.
वीडियो: बरगद: एक्टर विनीत कुमार के पटना से बम्बई पहुंचने तक की कहानी