Vicky Kaushal की Chhaava बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा फोड़ रही है. फिल्म दुनियाभर से 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है. अभी ये अपने तीसरे हफ्ते में है, फिर भी कमाई ने तेज़ी पकड़ी हुई है. इंडिया में ‘छावा’ ने 19 दिनों में 472 करोड़ रुपये कमाए हैं. जनता फिल्म पर खूब प्यार लुटा रही है. सोशल मीडिया पर सीन शेयर कर रही है. इसी क्रम में फिल्म का क्लाइमैक्स भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. ये सीन Vicky Kaushal और Vineet Kumar Singh के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज और कवि कलश के बीच फिल्माया गया. यहां दोनों मान चुके हैं कि अंत आ गया है. कवि कलश कहते हैं कि कविताएं समाप्त हुईं. हाल ही में विनीत ‘दी लल्लनटॉप’ के न्यूज़रूम में आए थे. उस दौरान उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स पर बात की. बताया कि कैसे उन्होंने चीखकर अपनी आवाज़ बिठाई थी. विनीत ने बताया,
'छावा' के क्लाइमैक्स में चिल्लाकर आवाज़ बिठाई, कवि कलश बने विनीत ने पूरी तैयारी बताई
Vicky Kaushal की Chhaava में Vineet Kumar Singh ने कवि कलश का रोल किया है. फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर उनकी बहुत तारीफ हो रही है.

मैं बास्केट-बॉल खेलता था. जैसे कोई मैच फंस जाता तो इतनी हूटिंग होती है कि लगभग सभी प्लेयर्स की आवाज़ चली जाती है. जब 40 मिनट के एक मैच में आवाज़ जा सकती है तो जब आप पूरी रात लड़े हों, पूरी रात जयकारे लगे हों, सुबह हो गई हो लड़ते-लड़ते. उसके बाद आपको बांधकर औरंगज़ेब के कैम्प तक ले जाया गया हो, तो मैं सोचता था कि अगर ऐसा वास्तविक जीवन में होगा तो क्या आवाज़ की क्वालिटी वैसी ही रहेगी. या आवाज़ फटेगी. मेरे जो अपने अनुभव रहे हैं उसके हिसाब से मुझे वो रॉनेस रखनी थी. तो सीन शुरू होने से पहले आवाज़ चीखकर बिठाई. आप चीखो, गला फाड़कर चीखो तो आवाज़ में रॉनेस आ जाती है.
फरवरी में विनीत की दो फिल्में रिलीज़ हुई – ‘छावा’ और ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’. विनीत से पूछा गया कि इन फिल्मों को मिले रिएक्शन पर वो क्या महसूस कर रहे हैं. विनीत का कहना था,
मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा कुछ अनुभव किया होगा जो मैंने 'छावा' और 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' के बाद किया है. क्योंकि ये दोनों फिल्में दो हफ्ते के गैप में आई हैं. 'छावा' 14 फरवरी को आई और 'सुपरबॉयज़' 28 फरवरी को. जिस तरह से ऑडियंस ने अपनाया है, मैंने तो वैसा सोचा ही नहीं था. मैं निशब्द हूं. कई फिल्में ऐसी थीं जिनके उम्मीद बहुत बढ़ गई थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक चीज़ें हुई नहीं. कहा जाता है कि उम्मीद मत लगाओ. इसलिए मैं अब चुपचाप काम कर के चला जाता हूं. जब नहीं सोचा तो ये हो गया.
बता दें कि ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने बनाया है. फिल्म में विकी कौशल और विनीत कुमार सिंह के साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदन्ना जैसे एक्टर्स ने भी अहम रोल्स किए.
वीडियो: छावा के एक्टर विनीत कुमार ने बताया, शाहरुख खान के बंगले Mannat के बाहर क्यों बैठते हैं?