OTT पर रिलीज़ हुई Superboys of Malegaon, Emraan Hashmi ने क्यों कहा, Salman की Tiger 3 जैसा रोल दोबारा नहीं करूंगा, Soham Shah की ‘क्रेज़ी’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में विक्रांत मैसी
'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन मिलकर इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.

आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा की फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. फिल्म की स्क्रिप्ट वरुण ग्रोवर ने लिखी है और इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है.
# "सलमान की टाइगर 3 जैसा रोल दोबारा नहीं करूंगा"इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में इस 'टाइगर 3' में अपने रोल के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा, "मुझे टाइगर 3 का किरदार बहुत पसंद था. ये एक आम विलन नहीं था. इसकी अपनी बैकस्टोरी थी. लेकिन अब मैंने फैसला लिया है कि ऐसे रोल्स ज़्यादा नहीं करूंगा."
राजकुमार राव की 'मालिक' की नई रिलीज़ डेट आ गई है. पहले ये फिल्म 20 जून को रिलीज़ होने वाली थी. मगर इसकी रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है. अब ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें राजकुमार एक गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है. इसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है.
# श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में विक्रांत मैसी'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन मिलकर एक इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं. नाम है 'वाइट'. ये आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की ज़िंदगी पर आधारित होगी. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में होंगे. कोलंबिया में फिल्म के शूट की तैयारी चल रही है. जुलाई से इसका शूट शुरू हो जाएगा.
# सोहम शाह की 'क्रेज़ी' ओटीटी पर रिलीज़ हुईसोहम शाह की 'क्रेज़ी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसे लोगों से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. लोगों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद इसका क्लाइमैक्स भी बदल दिया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर आ गई है. इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने बताया, "मैंने स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ऑडिशन दिया था. फिर कॉल आया कि आपको इस फिल्म में इसलिए नहीं लिया जा रहा क्योंकि आप बहुत सुंदर हैं. एक सुंदर लड़की बस्ती में रहने वाली लड़की का किरदार कैसे निभा सकती है?"
# नानी की 'हिट 3' को सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेटनानी की 'हिट 3' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया है. CBFC ने इसे A सर्टिफिकेट दिया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे शैलेष कोलानु ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?